क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में दिग्गज मास्टर कार्ड ने मारी एंट्री, बदल सकता है क्रिप्टोकरेंसी का बाजार
दिग्गज अमेरिकी कंपनी मास्टरकार्ड भी क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में उतर गई है. उसने क्रिप्टो स्पेस को चलाने में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए क्रिप्टो वॉलेट प्लेटफॉर्म बक्कट (Bakkt) के साथ एक डील की है.
Mastercard make Deal With Digital Wallet Bakkt: बेशक क्रिप्टोकरेंसी को दुनिया के अधिकतर देशों में मान्यता नहीं है, लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है. दुनियाभर के लोग इसमें निवेश कर रहे हैं. इसकी लगातार बढ़ती प्रसिद्धि की वजह से कई बड़ी कंपनियां इसे अपना भी रही हैं. इसी कड़ी में अब मास्टरकार्ड भी इस फील्ड में उतरी है. न्यूयार्क की इस वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी ने उभरते क्रिप्टो स्पेस को चलाने में अपनी भागीदारी बढ़ाने का फैसला किया है. इसके लिए कंपनी ने क्रिप्टो वॉलेट प्लेटफॉर्म बक्कट (Bakkt) के साथ एक डील की है. ताकि व्यापारियों, फिनटेक कंपनियों व बैंकों को बड़े स्तर पर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े समाधान और सेवाओं का विकल्प मिल सके. हालांकि अभी इस डील के तहत सिर्फ यूएस में ही काम होगा.
मास्टर कार्ड यूजर्स कर सकेंगे निवेश
कंपनी के अनुसार, इस डील के बाद अब मास्टरकार्ड के उपभोक्ता बक्कट वॉलेट पर डिजिटल संपत्ति की खरीद, बिक्री व इसे रख सकेंगे. इस डील के तहत भविष्य में क्रिप्टो डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करने की भी योजना है. इसके अलावा मास्टर कार्ड अपने उपभोक्ताओं को क्रिप्टो रिवॉर्ड्स भी देगा. लोग अपनी क्रिप्टो होल्डिंग्स को कोई सामान खरीदने के लिए चेंज भी करा सकेंगे.
अमेरिका में हो सकता है मान्य
हाल के दिनों में अमेरिका में कई ऐसी बातें हुईं हैं, जिनसे वहां क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता मिलने के संकेत मिल रहे हैं. पिछले दिनों वॉलमार्ट ने यूएस में चुनिंदा स्टोर पर 200 बिटकॉइन एटीएम लगाने की घोषणा की थी. इसके अलावा अमेरिका राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार एंड्रयू यांग ने भी क्रिप्टोकरेंसी की मान्यता को लेकर प्रो-क्रिप्टो राजनीतिक पहल शुरू की है.
2.5 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है क्रिप्टो का मार्केट कैप
Coin Market Cap के अनुसार, अक्टूबर की शुरुआत में सभी क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 2.5 ट्रिलियन डॉलर (करीब 1,87,42,625 करोड़ रुपये) को पार कर गया था. यही नहीं भारतीय व्यापार संघ NASSCOM ने भी अगले पांच वर्षों में क्रिप्टोकरेंसी बाजार में कई गुणा बढ़ोतरी की बात कही है.
ये भी पढ़ें
Special Report: भारत में क्या है Cryptocurrency का भविष्य?