रियो डी जनेरियो: फीफा वर्ल्ड कप 2018 की शुरुआत में अब महज 2 दिन का वक्त बचा है. लेकिन वर्ल्ड की शुरुआत से पहले ही ब्राजील टीम के फैंस के लिए बुरी खबर है. ब्राजील फुटबाल जगत के दिग्गजों में गिने जाने वाले पेले 14 जून को उद्घाटन समारोह से गायब रह सकते हैं. स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनका रूस का दौरा रद्द कर दिया गया है.
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, पेले के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनकी तबीयत खराब है. पेले को उनके पैरों में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ब्राजील के साथ तीन बार विश्व कप का खिताब जीतने वाले पेले को रूस में होने वाले फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में अन्य अतिथियों के साथ आमंत्रित किया गया था. वर्तमान में 77 साल के पेले अब तक अपने शरीर के अंगों में हुई परेशानियों को कारण कई ऑपरेशन करा चुके हैं.
कुछ दिनों पहले उन्होंने विश्व कप में ब्राजील के प्रदर्शन को लेकर चिंता जताई थी. पेले ने कहा था कि वह ब्राजील की टीम से संतुष्ट नहीं है. बता दें कि ब्राजील की टीम ने अब तक सबसे ज्यादा 5 वर्ल्ड कप जीते हैं और इस बार भी उन्हें खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है.