शिखर धवन लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. कभी अपने बेटे के साथ वीडियो पोस्ट करते हैं तो वहीं कभी दूसरे खिलाड़ियों के साथ इंस्टा लाइव. ऐसे में हाल ही में उन्होंने महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना के साथ सोशल मीडिया पर बातचीत की. इस दौरान उनके साथ टीम की साथी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्ज भी इस चैट में शामिल थी. ये एक वेब शो था जिसका नाम डबल ट्रबल था. ऐसे में धवन ने इस दौरान दोनों महिला क्रिकेटर्स के सामने ये खुलासा किया कि कैसे एक बार पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की थी.


धवन ने कहा कि, पाकिस्तान के खिलाफ मैं थोड़ा दबाव में आ जाता हूं क्योंकि मैदान पर एक अलग ही माहौल होता है. मुझे अभी भी साल 2015 वर्ल्ड कप का वो मैच याद है जिसे एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था. मेरा फॉर्म उस दौरान उतना ठीक नहीं था. इससे पहले मैं ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेला था.


धवन ने आगे कहा कि, ये पाकिस्तान के खिलाफ मेरा पहला वर्ल्ड कप था और जब मैं मैदान की तरफ बढ़ रहा था तो पाकिस्तानी फैंस ने मेरी तरफ चिल्ला कर कहा कि, '' तू तो 15 रन बनाके आउट हो जाएगा.'' ये सुनते मैंने अपने आप को संभाला और कहा कि ठीक है कोई बात नहीं. इसके बाद मैंने उस मैच में 73 रन बनाए और जो लोग मुझे ट्रोल कर रहे थे वहीं पवेलियन लौटते समय मेरे लिए ताली पीट रहे थे.


विराट कोहली ने इस मैच में शतक जड़ा था और भारत ने पाकिस्तान के सामने 301 रनों का टारगेट रखा था. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 224 रनों पर ही आउट कर दिया था जहां अंत में कोहली को मैं ऑफ दी मैच चुना गया था.


34 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि भारत- पाकिस्तान मैच अक्सर हाई वोल्टेड ड्रामा होता है. भारत- पाक मैच के दौरान भारतीय फैंस चाहते हैं कि जीत टीम इंडिया की हो और पाकिस्तान की तरफ से भी फैंस अक्सर अपनी टीम का सपोर्ट करते हैं जिससे हर बार कड़ा मुकाबला होता है.