अहमदाबाद: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पांच साल की बेटी को कथित रूप से धमकी देने वाले 16 साल के युवा को रविवार को गुजरात में मुंद्रा में पकड़ा गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.


कच्छ (पश्चिम) पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने कहा, ‘‘12वीं कक्षा के छात्र को धोनी की पत्नी साक्षी धोनी के इंस्टाग्राम पर कुछ दिन पहले पोस्ट किये गये भद्दे धमकी के मैसेज के संबंध में पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया’’


आरोपी ने धमकी भरे संदेश देने की बात को स्वीकार किया- पुलिस


पुलिस ने कहा कि इस युवा ने स्वीकार किया है कि उसने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2020 मैच के बाद इंस्टाग्राम पर धमकी भरे संदेश पोस्ट किये थे. सिंह ने कहा कि रांची पुलिस ने इस लड़के के संबंध में कच्छ (पश्चिम) पुलिस के साथ सूचना साझा की थी और उनसे पुष्टि करने के लिये पूछा था कि क्या इसी ने धमकी भरे संदेश पोस्ट किये थे.


उन्होंने कहा, ‘‘हमने रांची पुलिस की हमसे सूचना साझा किये जाने के बाद पूछताछ के लिये उसे हिरासत में लिया है और यह आरोपी कच्छ जिले में मुंद्रा का रहने वाला है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने पुष्टि की कि यह लड़का वही है जिसने संदेश पोस्ट किये थे. उसे रांची पुलिस को सौंप दिया जायेगा.’’


यह भी पढ़ें.


लीबिया में अगवा किए गए 7 भारतीय रिहा, 14 सितंबर को हुआ था अपहरण


हाथरस केस: हाईकोर्ट में आज है सुनवाई, पीड़ित परिवार भारी सुरक्षा में लखनऊ रवाना