Indonesia Football Match Tragedy: जब ओलंपिक मैच के दौरान 320 लोगों ने गंवाई थी जान, जाने खेल में कब-कब हुए बड़े हादसे
इंडोनेशिया के ईस्ट जावा के केपंजेन शहर में फुटबॉल मैच के दौरान हादसे में 174 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इस तरह के हादसों में लोगों की जान गई हो.
Indonesia Football Match Tragedy Update: इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा हुआ. दरअसल, इस हादसे के दौरान 174 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, यह कोई रहली बार नहीं है जब किसी मैच के दौरान भगदड़ में फैंस ने अपनी जान गंवाई हो. इससे पहले भी खेल के मैदान पर ऐसे हादसे हो चुके हैं. यह घटना इंडोनेशिया के ईस्ट जावा के केपंजेन शहर का है. केपंजेन शहर में पेरसेबाया सुराबाया और अरेमा फुटबॉल क्लब के बीच यह मैच खेला गया. आज हम नजर डालेंगे खेल मैदान पर हुए इस तरह के बड़े हादसों पर...
पेरू (1964)
पेरू की राजधानी लीमा में ओलंपिक का क्वॉलीफायर खेला जा रहा था, इस मैच में पेरू और अर्जेंटीना की टीमें आमने-सामने थी, लेकिन इस मैच के दौरान भगदड़ मचने से 320 लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी थी. वहीं, 1 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
ब्रुसेल्स (1985)
बेल्जियम के ब्रुसेल्स में यूरोपियन कप का फाइनल खेला जा रहा था. इस मैच में लीवरपुल और युवेंटस की टीमें आमने-सामने थी, लेकिन मैच के दौरान दीवार गिरने से मची भगदड़ में 39 लोगों की जान चली गई. वहीं, 600 लोग घायल हो गए थे.
शेफील्ड (1989)
15 अप्रैल 1989 को शेफील्ड में बड़ा हादसा हुआ. दरअसल, लीवरपुल और नॉटिंघम फॉरेस्ट के बीच एफए कप का सेमीफाल मैच खेला जा रहा था, लेकिन मैच के दौरान भगदड़ मचने से 97 फैंस को अपनी जान गवांनी पड़ी.
अक्करा (2001)
9 मई 2001 को धाना की राजधानी अक्करा में बड़ा हादसा हुआ. दरअसल, एक क्लब मैच के दौरान फैंस की बीच भगदड़ मच गई, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. इस हादसे में 127 लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-
Irani Cup 2022 के दौरान हादसा होने से टला, सिर पर बॉल लगने के बाद हॉस्पिटल पहुंचे मयंक अग्रवाल