ओलंपिक मेडलिस्ट PV Sindhu ने करियर में उठाया बड़ा कदम, अब विशाखापट्टम में तैयार होगी युवा एथलीटों की सेना,
PV Sindhu Sports Center: भारत के लिए बैडमिंटन में 2 ओलंपिक मेडल जीत चुकीं पीवी सिंधु ने एक नया ट्रेनिंग सेंटर शुरू कर दिया है.
PV Sindhu Sports Center Visakhapatnam: दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु ने विशाखापट्टनम में अपनी स्पोर्ट्स अकादमी शुरू करने की नींव रख दी है. 'पीवी सिंधु सेंटर फॉर बैडमिंटन एंड स्पोर्ट्स एक्सेलेंस' का भूमि पूजन समारोह गुरुवार को विशाखापट्टनम के एरिलोवा जंक्शन में करवाया गया. इस अकादमी में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी और अलग-अलग खेलों में युवा एथलीट्स को तैयार किया जाएगा. बताते चलें कि आंध्र प्रदेश सरकार ने इस ट्रेनिंग सेंटर के लिए सिंधु को 2 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाई है.
पीवी सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक्स में सिल्वर, वहीं 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. नई स्पोर्ट्स अकादमी की नींव रखने पर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा, "मैं विजग के लोगों के लिए इस अकादमी की शुरुआत कर बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं. इस सेंटर के लिए मुझे शायद विशाखापट्टनम से बढ़िया जगह शायद नहीं मिल सकती थी. यहां एथलीट प्रत्येक खेल में अभ्यास कर पाएंगे और उनके लिए कोच भी उपलब्ध करवाया जाएगा. ये कोच, नई पीढ़ी के एथलीटों को तैयार करने में मदद करेंगे."
मेरा सपना पूरा हुआ
पीवी सिंधु ने आगे यह भी बताया कि इस तरह की अकादमी बनाना हमेशा से उनका एक सपना था, जहां युवा खिलाड़ी विश्व स्तरीय ट्रेनिंग और कोचों का साथ पाकर अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें. सिंधु अनुसार यह केवल एक ट्रेनिंग सेंटर नहीं बल्कि यहां तुरंत फैसले लेकर एथलीटों की नई पीढ़ी तैयार की जाएगी. सिंधु वर्ल्ड चैंपियन रही हैं और वो युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. पीवी सिंधु की टीम ने भी बताया कि यह प्रोजेक्ट उनके बहुत करीब है और इसके जरिए वो खेलों के प्रति अपना योगदान देने के लिए दृढ़ हैं.
इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए ग्रीनको ग्रुप ने सिंधु को सपोर्ट किया है. उन्होंने ग्रुप का आभार जताते हुए कहा, "ग्रीनको के साथ पार्टनरशिप और गोपी अंकल के सपोर्ट से मुझे विश्वास है कि यह सेंटर एथलीटों की एक युवा पीढ़ी तैयार करने में सफल रहेगा."
यह भी पढ़ें: