(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
साल 2018 आईपीएल नीलामी कीमत ने मुझे अपने टैलेंट पर भरोसा करना सिखाया: जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट ने कहा कि वो आज भी आईपीएल नीलामी की वो कीमत नहीं भूले हैं जिसने उन्हें खुद पर भरोसा करना सिखाया. वो चाहते हैं कि वो जल्द से जल्द टीम इंडिया की टेस्ट टीम में वापसी करें.
नई दिल्ली: तेज गेंदबाज जयदेव उनाकट को साल 2018 के आईपीएल की नीलामी के दौरान रिकॉर्ड कीमत में खरीदा गया था. ऐसे में अब उनादकट का मानना है कि उस नीलामी ने मुझे मेरे टैलेंट को लेकर भरोसा दिला दिया. साल 2017 उनादकट के लिए बेहतरीन साल रहा था जहां उन्होंने 13.41 के एवरेज के साथ 24 विकेट झटके थे. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ रूपये में खरीदा. ऐसे में वो उस साल की नीलामी के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए थे.
लेकिन अब उनादकट अपने टैलेंट के दम पर टीम इंडिया में वापस आना चाहते हैं. उनकी प्राथमिकता भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करना है. उनादकट ने दिसंबर 2010 में 19 साल की उम्र में भारत के लिए अपना अभी तक का इकलौता टेस्ट मैच खेला था. वह हालांकि भारत के लिए सात वनडे और 10 टी-20 मैच खेल चुके हैं.
उनादकट ने अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के साथी ईश सोढ़ी के साथ फ्रेंचाइजी के फेसबुक पेज पर बात करते हुए कहा, "मैं लाल गेंद से गेंदबाजी करना पसंद करता हूं. मुझे एक टेस्ट मैच खेलने के बाद दूसरा मैच खेलने का मौका नहीं मिला इसलिए यह बात मेरे दिमाग में चलती रहती है. इस समय हालांकि भारतीय टीम में प्रतिद्वंद्विता काफी कड़ी है. मैं कह सकता हूं कि अभी तक सबसे मजबूत."
भारतीय टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण इस समय शानदार है. ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार के हाथों में इसकी बागडोर है और इनमें से किसी को भी मौका मिलता है तो सभी अच्छा करते हैं. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने साथ ही कहा कि वह खेल के अन्य प्रारूपों में भी बेहतर होना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, "हाल के दिनों में छोटे प्रारूप मेरी ताकत रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किसी एक प्रारूप का विशेषज्ञ नहीं बनना चाहता हूं बल्कि में विविधता वाला गेंदबाज बनना चाहता हूं क्योंकि मैं सभी प्रारूप में जगह बनाना चाहता हूं."