21 साल के युवा फुटबॉल कोच फ्रांसिस्को गार्सिया का कोरोना वायरस से निधन, कैंसर से भी थे पीड़ित
21 साल के युवा फुटबॉल कोच फ्रांसिस्को गार्सिया की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई.अब तक दुनिया में इस वायरस की वजह से 6 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं कोरोना वायरस की वजह से स्पेन के युवा फुटबॉल कोच फ्रांसिस्को गार्सिया की मौत हो गई. गार्सिया ऐथलिटको पोर्टाडा क्लब में कोच थे. बताया जा रहा है कि उनका कैंसर का इलाज भी चल रहा था. इसी बीच गार्सिया को कोरोना वायरस भी हो गया और उनकी अस्पताल में मौत हो गई.
उनकी मौत के बारे में एटलेटिको पोर्टाडा क्लब की और से बयान जारी करके बताया गया. क्लब के बयान में लिखा है, "एटलेटिको पोर्टाडा क्लब फ्रांसिस्को गार्सिया के परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है.''
आगे क्लब की ओर से लिखा गया, '' अब हम तुम्हारे बिना क्या करेंगे फ्रांसिस? अब हम लीग में जीतना कैसे जारी रखेंगे? हम आपको नहीं भूलेंगे.'' वहीं मलागा सीएफ (फुटबॉल टीम) ने ट्विटर पर एक मैसेज देकर अपनी संवेदना व्यक्त की. मैसेज में लिखा गया, " हम फ्रांसिस्को गार्सिया के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. हमें कोविड-19 को रोकना होगा. ”
इससे पहले वालेंसिया सीएफ (फुटबॉल क्लब) के डिफेंडर इजेक्वियल गारे कोरोनो वायरस पॉजिटव पाए गए हैं. इजेक्वियल गारे ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लोगों तक पहुंचाई. उन्होंने अपनी फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, ''यह स्पष्ट है कि मेरा ये साल शुरुआत से ही सही नहीं रहा. मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव हूं.''
ये भी पढ़ें-
देश में कोरोना का कहर और बढ़ा, 11 नए मामलों के साथ संक्रमित मरीजों की तादाद 125 हुई