नई दिल्ली: क्रिकेट जगत में आज का दिन यानी 04 जून बेहद खास माना जाता है, क्योंकि 27 पहले आज ही के दिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने एक ऐसी गेंद फेंकी थी, जिसे 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' के नाम से जाना जाता है.
वैसे तो इंटरनेशनल क्रिकेट के 143 साल के इतिहास में कई गेंदबाज़ों ने कुछ यादगार गेंदें फेंकी है, लेकिन वॉर्न की गेंद को ही सदी की गेंद कहा गया.

जानिए बॉल ऑफ द सेंचुरी की पूरी कहानी

04 जून, 1993 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला एशेज़ टेस्ट खेल रहे शेन वॉर्न ने कभी नहीं सोचा होगा कि इस दिन को उनकी एक खास गेंद की वजह से जाना जाएगा. इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए सिर्फ 289 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की, लेकिन जैसे ही गेंद वॉर्न के हाथों में आई, वॉर्न ने एक ऐसी गेंद डाली जिसे देखकर दुनिया हैरान रह गई.
गेंद को अक्सर फ्लाइट और स्पिन कराने वाले वॉर्न ने उस दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज़ माइक गेटिंग के सामने भी एक लेग ब्रेक गेंद ही फेंकी थी, लेकिन वॉर्न की स्पिन कराने की कला, पिच की नमी और एक तरफ गेंद की शानदार शाइन ने कुछ ऐसा कमाल किया कि गेंद लेग स्टंप पर टप्पा खाई और गेटिंग का ऑफ स्टंप उड़ा दिया.

गेटिंग और वॉर्न के साथ-साथ स्टेडियम में बैठा हर कोई व्यक्ति इस गेंद को देखकर भौचक्का रह गया था। एक्सपर्ट के मुताबिक वॉर्न की यह गेंद लगभग 90 डिग्री से भी ज्यादा स्पिन हुई थी. वॉर्न की इस गेंद के चर्चे हर देश में हुए और बाद में इसे 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' का खिताब दे दिया गया.

इसके बाद रातों-रात स्टार बन गए शेन वॉर्न

इस गेंद से पहले तक शेन वॉर्न एक गुमनाम चेहरा थे, लेकिन बॉल ऑफ द सेंचुरी के बाद हर किसी को इस नाम के बारे में पता चल गया. इस गेंद ने वॉर्न को रातों-रात स्टार बना दिया. उनके किस्से अखबारों में छपने लगे, वो एकतरह से लाइम लाइट में आ गए.
वैसे अपनी इस बॉल के बारे में शेन वॉर्न ने बड़ी दिलचस्प बात कही थी. शेन वॉर्न ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो ऐसी गेंद भी फेंक सकते हैं. वॉर्न ने कहा कि मैं बस लेग ब्रेक कराने की कोशिश कर रहा था, लेकिन गेंद 90 डिग्री तक घूम गई जो कि एक अजूबा था. टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले शेन वॉर्न ने बॉल ऑफ द सेंचुरी को अपनी जिंदगी का सबसे खास पल भी बताया है.

यह भी पढ़े- 

केरल में गर्भवती हथिनी की दर्दनाक मौत पर छलका क्रिकेट खिलाड़ियों का दर्द, कोहली-पंत ने कही ये बड़ी बात

मैच फिक्सिंग में फंसे श्रीलंका के तीन खिलाड़ी, ICC कर रही है जांच