किसी के भी जीवन में शिक्षा बहुत जरूरी है क्योंकि यह उसे एक बेहतर इंसान बनाती है और उन्हें अपनी आजीविका कमाने का अवसर देती है. हालांकि, अगर आप एक खिलाड़ी हैं तो चीजें जटिल हो जाती हैं. किसी भी क्षेत्र के एथलीटों को अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना पड़ता है जिससे उनके लिए यह कठिन हो जाता है कि वे शिक्षा पर फोकस कर सकें.


हमने बहुत कुछ देखा या सुना है कि खिलाड़ी हाई एजुकेशन के लिए जाना पसंद नहीं करते हैं क्योंकि उनका समय उनके संबंधित खेलों पर खर्च होता है. जब क्रिकेट की बात होती है, तो मुद्दे समान होते हैं लेकिन ऐसे क्रिकेटर होते हैं जो क्रिकेट की दुनिया में बड़े पैमाने पर बनने के बावजूद अच्छी तरह से योग्य होते हैं. यहाँ हम आपके लिए पाँच भारतीय खिलाड़ियों की सूची लेकर आए हैं जो उच्च शिक्षित हैं.


अनिल कुंबले


सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाला ये क्रिकेटर एक इंजीनियर है. अनिल कुंबले ने नेशनल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग (आरवीसीई) से मैकेनिकल ब्रांच से अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की थी.


कुंबले ने 132 टेस्ट, 271 वनडे और 42 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 619 तो वहीं वनड में 337 विकेट लिए हैं. उन्हें भारत का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर कहा जाता है.


राहुल द्रविड़


राहुल द्रविड़ राहुल द्रविड़ को 'द ग्रेट वाल ऑफ इंडिया' के नाम से भी जाना जाता है. वह भारत के उन चुनिंदा बल्‍लेबाजों में शामिल हैं जिनके नाम टेस्‍ट में 10 हजार से ज्‍यादा रन दर्ज हैं. द्रविड़ सिर्फ खेल नहीं पढ़ाई में भी अव्‍वल रहे हैं. उन्‍होंने बंगलुरु के सेंट जोसेफ कॉलेज से एमबीए किया है.


द्रविड़ ने सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में एमबीए का अध्ययन किया हुआ है. द्रविड़ जब पढ़ाई कर रहे थे तभी उन्हें टीम इंडिया में चुन लिया गया था.


द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट, 344 वनडे और 1 टी20 खेला है. उन्होंने इस दौरान टेस्ट में 13288 रन और वनडे में 10889 रन बनाए हैं. इस दौरान टेस्ट में उनका एवरेज सबसे ज्यादा 52.31 का रहा है.


जवागल श्रीनाथ


टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने श्री जयचमाराजेन्द्र कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मैसूर से इंस्ट्रुमेंटल टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री हासिल की है.


पूर्व भारतीय क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ भारत की ओर से वनडे में तीन सौ विकेट पूरा करने वाले पहले क्रिकेटर हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जवागल श्रीनाथ ने अपनी दूसरी पारी एक मैच रैफरी के तौर पर शुरू की है.


मुरली विजय


भारतीय टेस्‍ट टीम के ओपनर बल्‍लेबाज मुरली विजय के पास इकोनॉमिक्‍स में पोस्‍ट ग्रेजुएट डिग्री है. हालांकि उन्‍होंने पढ़ाई कर नौकरी करने के बजाए क्रिकेटर बनना बेहतर समझा.


विजय ने 17 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया, विजय ने तमिलनाडु की अंडर -22 टीम में चुने जाने से पहले चेन्नई में क्लब क्रिकेट खेला. वह जल्दी से रैंक में आ गए और 2006 में तमिलनाडु की सीनियर टीम के लिए पदार्पण किया. वह पढ़ाई में अच्छे नहीं थे और उन्होंने 12वीं कक्षा में सिर्फ 40 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. जीवन के बारे में अधिक जानने के लिए खराब परिणाम के बाद मुरली विजय ने अपना घर छोड़ दिया था.


आर अश्‍विन


अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के नंबर एक स्पिनर हैं जिन्होंने अपनी विकेट लेने की क्षमताओं के कारण प्रारूपों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. आर अश्विन वह हैं जो अपने कप्तान के सामने हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. एमएस धोनी हों या चाहे विराट कोहली, अश्विन अक्सर नोट बुक में अच्छे अंक अर्जित करते गए हैं.


अश्‍विन ने इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी से बीटेक किया हुआ है. हालांकि वो ज्यादा ध्यान अपना पढ़ाई में ही लगाते थे.