Hell in a Cell WWE के चार सबसे बड़े पीपीवी में से एक हैं. इसी वजह से WWE इस पीपीवी को लेकर कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता है. इसी वजह से उन्होंने अभी तक इस इवेंट के लिए 7 मुकाबले घोषित कर दिए हैं. हालांकि इसके बाद भी शो दमदार नजर नहीं आ रहा है. शो में स्टार पॉवर की कमी दिख रही है. ऐसे में आइये जानते हैं कि किन 5 कारणों की वजह से ये पीपीवी फैंस को पूरी तरह से निराश करेगा.
सिर्फ एक ही Hell in a Cell मैच होना
इस पीपीवी के लिए WWE ने सिर्फ एक ही Hell in a Cell मैच घोषित किया है. जिसमे कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस जैसे स्टार्स नजर आएंगे. इसमें कोई शक नहीं है कि ये दोनों ही स्टार्स रिंग में जादू दिखा सकते हैं, लेकिन और Hell in a Cell मैच ना होने से फैंस को निराशा हाथ लगी है. WWE के पास Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच केज में बुक करने का मौका था लेकिन उन्होंने इस मौके को भी हाथ से जाने दिया.
चैंपियनशिप मैच का ना होना
इस स्पेशल इवेंट में भी सिर्फ दो ही टाइटल मैच हैं. जिस वजह से फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा है. WWE चैंपियनशिप का भी मैच इस इवेंट में नहीं है. इस इवेंट में बियांका ब्लेयर, असुका और बैकी लिंच के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप का मुकाबला होगा. इसके अलावा थ्योरी और मुस्तफा अली के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए भी मैच होगा. लेकिन अन्य टाइटल ना होने की वजह से फैंस को जरुर निराशा हाथ लगी होगी.
स्मैकडाउन का मैच ना होना
SmackDown ब्रांड से सिर्फ एक ही मैच Hell in a Cell पीपीवी में शामिल किया है. जिसमे हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस पर अपने नो होल्ड्स बार्ड मैच में आमने-सामने होंगे. WWE के पास ब्लू ब्रांड से और भी कई मैच बुक करने का चांस था लेकिन उन्होंने पीपीवी के लिए बस इसी मैच को बुक किया.
रोमन रेंस का ना होना
हील होने के बाद भी रोमन रेंस अभी भी फैंस की चहेते बने हुए हैं. इसके बाद भी उन्हें इस शो के लिए बुक नहीं किया गया है. वो इस समय WWE के फेस के रूप में सामने आए हैं. ऐसे में उनके ना होने से शो की रेटिंग पर भी असर पड़ सकता है.
न्यू मैच का ना होना
इस पीपीवी में ज्यादातर मैच पहले भी हो चुके हैं. इसके अलावा इस शो के लिए कोई भी न्यू स्टोरीलाइन नहीं शुरू की गई थी. जिस वजह से भी फैंस काफी ज्यादा निराश दिख रहे हैं. फैंस लगातार रिमैच देख रहे हैं. इस वजह से फैंस इस इवेंट से निराश हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: हार्दिक पांड्या को मिला स्पेशल गिफ्ट, इंस्टा स्टोरी में शेयर किया वीडियो
Spelling Bee 2022: भारतीय मूल की हरिनी बनी 'स्पेलिंग बी' चैंपयन, इनाम में मिली इतनी राशि