WWC17Final: इन पांच वजहों से खास है 2017 का वर्ल्ड कप फाइनल
साल 2017 का वर्ल्ड कप इनामी राशी के हिसाब से भी खास है. बता दें कि पिछली बार साल 2013 में आईसीसी ने फाइनल की विजेता टीम को करीब 1.3 करोड़ रुपए की इनामी राशी दी थी, जिसे इस दफा बढ़ाकर करीब 14 करोड़ कर दिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवर्ल्ड कप का फाइनल लॉर्ड्स मैदान पर होने की वजह से भारत के लिए ये मैच और भी खास हो गया है. दरअसल साल 1983 में भारतीय पुरुष टीम ने कपिल देव की अगुवाई में इसी मैदान दो बार की डिफेंडिंग चैम्पियन वेस्टइंडीज टीम को मात देकर वर्ल्ड कप का अपना पहला खिताब जीता था. अब भारती फैंस मिताली राज की अगुवाई वाली टीम इंडिया से यही उम्मीद कर रहे हैं कि वो भी इस मुकाबले को जीतकर खिताब देश को दिलाए.
आज का फाइनल लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है. इंग्लैंड-भारत की इस खिताबी भिड़ंत को देखने के लिए मैदान पूरा भरा रहने की उम्मीद है. महिला क्रिकेट लिए ये बेहद सुखद खबर है कि फाइनल मुकाबला देखने के लिए स्टेडियम के सभी टिकट बुक हो चुके हैं.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज का मैच टीवी पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच बन सकता है. आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप को दुनियाभर में अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग टीवी पर देख चुके हैं. खास बात ये है कि साल 2013 की तुलना में इस बार के वर्ल्ड कप में दर्शकों की संख्या में करीब 80 प्रतीशत का इज़ाफा भी हुआ है. यही नहीं भारतीय दर्शकों में भी इस बार 47 प्रतीशत का इज़ाफा हुआ है.
आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप में आज भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड टीम के बीच खिताबी भिड़ंत होनी है. इससे पहले हम इस मुकाबले से जुड़ी पांच ऐसी चीजें बता रहे हैं, जो इस मैच को खास बनाती है.
साल 2017 का वर्ल्ड कप अगर भारतीय टीम जीतने में कामयाब हो जाती है तो वो दुनिया की चौथी ऐसी टीम बन जाएगी, जिसने वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया हो. आपको बता दें कि भारत से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 बार, इंग्लैंड की टीम 3 बार और न्यूजीलैंड की टीम एक बार इस बड़ा खिताब पर कब्जा कर चुकी है. टीम इंडिया इस लिस्ट में चौथी टीम बनने से बस एक कदम दूर है. सभी तस्वीरें : ICC (TWITTER)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -