नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने 4 अक्टूबर को नूपुर नागर से सगाई कर ली है. इस सगाई में करीबी रिश्तेदार और दोस्तों ने शिरकत की. भुवनेश्वर ने ये सगाई ऐसे वक़्त में की है जब उनके रिलेशनशिप को लेकर ये चर्चा गर्म थी कि थी वो तेलगू और बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार को डेट रह रहे हैं.

लेकिन तमाम कयास, अटकलों और गॉसिप पर पूरी तरह से लगाम लगाते हुए भारतीय टीम का ये शानदार गेंदबाज अब जमाने के सामने नूपुर नागर के हाथों बोल्ड होने का इकरार कर चुका है.

अब सवाल है कि आखिर कौन हैं नूपुर नागर? आइए जानते हैं नूपुर नागर के बारे में 5 ऐसी बातें जिनसे दुनिया है अनजान.

1. भुनेश्वर की तरह ही नूपुर नागार का परिवार मेरठ का रहने वाला है और कुछ दिनों पहले तक भुनेश्वर और नूपुर का परिवार मेरठ के गंगा नगर के आस पास ही रहा करता था. नूपुर 26 साल की हैं.

2. नूपुर ने अपनी स्कूल की पढ़ाई देहरादून से की है. उन्होंने मेरठ के जेपी एकेडमी से भी पढ़ाई की है.

3. नूपुर पेशे से इंजीनियर हैं और उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई नोएडा के एक प्राइवेट कॉलेज से की है.

4. वो फिलहाल ग्रेटर नोएडा स्थित एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम करती है.

5. अब नूपुर का परिवार ग्रेटर नोएडा में ही रहता है. नूपुर के पिता यशपाल सिंह नागर रिटायर्ड पुलिस अधिकारी हैं.

आपको बता दें कि नूपुर नागर भुनेश्वर की पसंद हैं और उनकी पसंद पर परिवार खुश है. पिता का कहना है कि बहू पढ़ी लिथी और बहुत ही अच्छी हैं. उनका परिवार भी बहुत अच्छा है.