एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RPSvsDD: सैमसन-मोरिस के बाद गेंदबाज़ों के कमाल से दिल्ली ने 97 रनों से जीता पहला मैच
LIVE RPSvsDD, Match 9, PUNE
RPS की पारी:
WICKET:------------------------------------
DD की पारी: 205/4.
युवा बल्लेबाज संजू सैमसन (102) के शतक और आखिरी ओवरों में क्रिस मौरिस (नाबाद 38) की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में मंगलवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ 206 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली ने बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने के बाद पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए. खराब शुरुआत के बाद संजू ने दिल्ली को बखूबी संभाला और सैम बिलिंग्स (24) तथा ऋषभ पंत (31) के साथ दो अहम साझेदारियां कीं. उन्होंने अपनी पारी में 63 गेंदें खेलीं और पांच छक्कों के साथ आठ चौके मारे. यह उनका आईपीएल का पहला शतक भी है. आदित्य तारे को दूसरे ओवर की पहली गेंद पर दीपक चहर ने पवेलियन लौटाया. लेकिन इसके बाद संजू ने बिलिंग्स (24) के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की अहम साझेदारी करते हुए दिल्ली के बड़े स्कोर की नींव रखी. बिलिंग्स और संजू ने सात ओवरों में 9.85 की औसत से रन जोड़े. इस जोड़ी ने 5.2 ओवरों में दिल्ली को 50 के स्कोर तक पहुंचा दिया था. दिल्ली ने पॉवरप्ले में 62 रन अपने खाते में जोड़ लिए थे जो पिछले पांच वर्षो में पॉवरप्ले में बनाया गया उनका सर्वोच्च स्कोर है. बिलिंग्स लेग स्पिनर इमरान ताहिर की गेंद पर आगे बढ़कर मारने के चक्कर में अपने विकेट उखड़वा बैठे. इसके बाद संजू ने अपने युवा साथी पंत के साथ मिलकर टीम का स्कोरबोर्ड चालू रखा. 22 गेंदों में दो छक्के और एक चौका लगाने वाले पंत दुर्भाग्यवश रन आउट होकर पवेलियन लौटे. पंत के जाने के बाज भी संजू ने तेज शॉट लगाना जारी रखा और 19वें ओवरी की पहली गेंद पर एडम जाम्पा पर शानदार छक्का लगाते हुए अपना शतक पूरा किया. हालांकि अगली ही गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हो गए. संजू के स्थान पर आए क्रिस मौरिस ने जाम्पा की अगली चार गेंदों में 16 रन बटोरे. उन्होंने बेन स्टोक्स द्वारा फेंके गए अंतिम ओवर में दो चौके तथा दो छक्के की मदद से 23 रन जुटाए और टीम को 200 के पार पहुंचाया. मौरिस नौ गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद लौटे.स्ट्रेटेजिक टाइमआउट.
(13 ओवर) DD: 108/2. # इमरान ताहिर की अच्छी गेंदबाज़ी. # रजत भाटिया के ओवर में दूसरे छक्के के साथ दिल्ली के 100 रन हुए पूरे. # पारी के 12वें ओवर में रिषभ पंत की विस्फोटक बल्लेबाज़ी. (10 ओवर) DD: 81/2. # पहले 10 ओवर में दिल्ली की अच्छी शुरूआत. # मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ रिषभ पंत. WICKET:स्ट्रेटेजिक टाइमआउट.
(6 ओवर) DD: 62/1. # पारी के छठे ओवर में आए 15 रन. # दिल्ली की टीम की विस्फोटक शुरूआत. # पारी के छठे ओवर में दिल्ली की टीम के 50 रन हुए पूरे. (5 ओवर) DD: 47/1. # पहले ओवर में दिल्ली को मिली अच्छी शुरूआत. (3 ओवर) DD: 29/1. # डिंडा के ओवर से 1 चौके समेत 16 रन. # डिंडा को सौंपा कप्तान ने तीसरा ओवर. # संज सैमसन के बल्ले से निकल पहला चौका. # संजू सैमसन मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़. # दीपक चाहर की बेहतरीन बाहर जाती हुई गेंद पर लगा तरे के बल्ले का बाहरी किनारा, धोनी ने लपका आसान कैच. WICKET:TOSS: #IPL #RPSvsDD #RPS ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी. #DD करेगी पहले बल्लेबाज़ी.
--------------------------------------------------------
पुणे: अपने पहले मैच में जीत के साथ शानदार आगाज करने वाली राइजिंग पुणे सुपरजाएंट् टीम दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से हार चुकी है और अब जबकि तीसरे राउंड रोबिन लीग मुकाबले में उसका सामना मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ होना है, उसकी कोशिश इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में एक बार फिर विजय पथ पर लौटने की होगी. वहीं, दूसरी ओर दिल्ली की टीम भी अपना खाता खोलने के लक्ष्य से मैदान पर उतरेगी. दिल्ली को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों हार मिली थी. यह उसका दूसरा मैच है.
स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली पुणे टीम ने आईपीएल सीजन-10 की शुरुआत जीत के साथ की थी. उसने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया था.
दिल्ली की टीम को अपने पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम से 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस मैच में दिल्ली ने बेंगलोर को अच्छी प्रतिस्पर्धा दी और दर्शाया कि अगले मैच में वह और भी मजबूती के साथ उतरेगी.
संभावित टीमें:
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट् : स्टीव स्मिथ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, फाफ डु प्लेसिस, उस्मान ख्वाजा, मनोज तिवारी, मयंक अग्रवाल, अंकित शर्मा, बाबा अपराजित, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, दीपक चहर, राहुल चहर, डैनियल ईसाई, अशोक डिंडा, लॉकी फग्र्यूसन, जसकरण सिंह, सौरभ कुमार, मिलिंद टंडन, जयदेव उनादकट, एडम जांपा
दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सी.वी. मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्यूष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह , अंकित बावणे, नवदीप सैनी, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कगीसो रबाडा, क्रिस मोरिस, कार्लोस ब्रैथवेट, सैम बिलिंग्स, बेन हिल्फेनहास.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
बिहार
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement