5th ODI: पांचवें वनडे में भारतीय महिला टीम को मिली शिकस्त, दक्षिण अफ्रीका ने 4-1 से जीती सीरीज
पांचवें वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम ने पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज की और इसी के साथ वनडे सीरीज 4-1 से अपने नाम की.
5th ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का खराब प्रदर्शन वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में भी जारी रहा. पांचवें वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम ने पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज की और इसी के साथ वनडे सीरीज 4-1 से अपने नाम की. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में मिताली राज ने 104 गेंदों पर 79 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन इसके बावजूद भारतीय महिला टीम 49.3 ओवर में 188 रन ही बना पाई. दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम ने 48.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनेके बॉश (58) और मिग्नन डु प्रीज (57) रनों की पारी खेली. इस मैच में अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही. कप्तान मिताली राज के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से नादिने डी क्र्लेक ने तीन विकेट, नोंदुमिसो शंगासे ने दो, तुमि सेखुखुने ने दो और मरिजाने काप ने एक विकेट लिया. टीम इंडिया की तरफराजेश्वरी गायकवाड़ ने तीन विकेट, दयालन हेमलता ने एक और सी. प्रत्यूषा ने एक विकेट चटकाया. हरमनप्रीत कौर (30) चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हुईं. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी,
भारतीय महिला प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, प्रिया पुनिया, पुनम राउत, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, दयालन हेमलता, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), सी प्रथ्युषा, गोस्वामी, मोनिका पटेल, राजेश्वरी गायकवाड़
साउथ अफ्रीका महिला प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट, सुने लुस (c), लारा गुडॉल, मिग्नोन डु प्रीज़, मारिजाने कप्प, ऐनी बॉश, सिनालो जेटा (विकेटकीपर), शबीनीम इस्माइल, नादिन डी किर्ल्क, नोंडिमिसो शेन्जेस, तुमी सेखुखुने