9 साल पहले ही रोहित शर्मा ने कर दी थी सूर्यकुमार यादव के स्टार बनने की भविष्यवाणी, वायरल हो रहा है 2011 का ट्वीट
रोहित शर्मा का 9 साल पुराना एक ट्वीट सोशल मीडिया पर इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें रोहित ने सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की थी.
जब से ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान हुआ है, तब से ही मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चर्चा में बने हुए हैं. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उनके नाबाद 79 रन बनाने से तो भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं को चौतरफा आलोचना झेलनी पड़ रही है.
दरअसल, सूर्यकुमार पिछले तील साल से लगातार आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. लेकिन फिर भी अभी तल उन्हें टीम इंडिया से बुलावा नहीं आया है. इसे लेकर कई पूर्व क्रिकेटर भी सवाल उठा चुके हैं.
भले ही फैंस और पूर्व क्रिकेटर अब सूर्यकुमार की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें टीम इंडिया में खिलाने की वकालत कर रहे हैं. लेकिन भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने तो 2011 में उनके स्टार बनने की भविष्यवाणी कर दी थी.
रोहित का 9 साल पुराना एक ट्वीट इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में रोहित ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की थी और उन्हें भविष्य का स्टार बताया था. रोहित ने ये ट्वीट बीसीसीआई अवॉर्ड खत्म होने के बाद चेन्नई में किया था.
रोहित ने अपने ट्वीट में लिखा था, "अभी-अभी चेन्नई में बीसीसीआई अवॉर्ड खत्म हुआ है. कुछ शानदार खिलाड़ी आने वाले हैं. मुंबई के सूर्यकुमार यादव को आप भविष्य में देखेंगे."
Just got done with BCCI awards here in chennai..some exciting cricketers coming up..Suryakumar yadav from Mumbai to watch out for in future!
— Rohit Sharma (@ImRo45) December 10, 2011
गौरतलब है कि सूर्यकुमार बेहतरीन फॉर्म में हैं और आईपीएल 2020 में भी उनका बल्ला आग उगल रहा है. इस सीज़न के 12 मैचों में वह 40.22 की औसत और 155.36 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 48 चौके और आठ छक्के निकले हैं. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए कई विदेशी खिलाड़ी भी उनके गुणगान कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने तो उन्हें न्यूजीलैंड तक से खेलने का ऑफर दे दिया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की अविश्वसनीय बल्लेबाजी देखने के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने ट्वीट कर कहा, "अगर सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाह रहे हैं तो वह विदेश का रुख कर सकते हैं. शायद न्यूजीलैंड भी.."