ऐतिहासिक मुकाबले में पाक को इस तरह पहली बार हराया था भारत ने
क्रिकेट के मैदान पर जब भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से भिड़ते है तो इस महामुकाबले को देखने के लिए लोग अपनी टीवी स्क्रीन्स से चिपक जाते हैं. भारत- पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मुकाबला माना जाता है. इसके आगे वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे पुरानी एशेज सीरीज की लोकप्रियता भी फिकी पड़ जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटी-20 के नियम के अनुसार मुकाबला बॉलआउट में पहूंच गया जिसमें दोनों टीमों को तीन-तीन गेंद विकेट पर हिट करनी थी. इस रोमांचक पल में खिलाड़ियों के साथ ही दर्शकों की सांसें भी हर गेंद के साथ ऊपर नीचे होने लगी.
इसके बाद जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम की तरफ से मिस्बाह-उल हक ने भी अपना दम दिखाया और 53 रनों की उम्दा पारी खेली लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 141 रन ही बना सकी और नतीजा ये हुआ कि मैच टाई हो गया.
बॉलआउट तक पहूंचे इस मुकाबले में भारत की ओर से सहवाग, भज्जी और उथप्पा ने लगातार गेंद विकेट पर मारी जबकि पाक की तरफ से यासिर अराफात, उमर गुल और शाहिद अफरीदी के तीनों कोशिश नाकाम रही और एक भी गेंद से विकेट को नहीं हिट कर पाई. इस तरह भारत ने यह मुकाबला बॉलआउट में 3-0 से जीत लिया.
ऐसा ही एक मुकाबला आज ही के दिन 14 सितंबर 2007 को टी-20 विश्वकप में इन दोनों टीमों के बीच देखने को मिला. दक्षिण अफ्रीका के डरबन में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने रॉबिन उथप्पा की हाफ सेंचुरी और धोनी-इरफान पठान की उपयोगी पारियों के दम पर नौ विकेट के नुकसान पर 141 रनों का स्कोर खड़ा किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -