अनिल कुंबले एक ऐसा नाम जिसने वनडे और टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. ये खिलाड़ी पूर्व टेस्ट कप्तान और पूर्व कोच भी रह चुका है. कुंबले ने जितना अपने करियर में हासिल किया है वैसा फिलहाल वर्ल्ड क्रिकेट में कोई और खिलाड़ी नहीं कर सकता. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को जहां टीम इंडिया का फैब फोर कहा जाता था तो वहीं इसमें कोई दो राय नहीं कि कुंबले पांचवें नंबर पर थे. क्रिकेट फील्ड पर कुंबले ने काफी कुछ हासिल किया है. ऐसे में लक्ष्मण ने कुंबले को हर मामले में जाएंट बताया है.


लक्ष्मण ने रविवार को बताया कि वह अगले कुछ दिनों तक उन खिलाड़ियों को याद करेंगे जिनके साथ वो खेले हैं और जिन्होंने उन पर बड़ा प्रभाव छोड़ा है.





पहला ट्वीट सचिन तेंदुलकर के नाम पहला ट्रिब्यूट करते हुए लक्ष्मण ने लिखा, ''उनका धमाकेदार करियर कई यादगार और शानदार पलों से भरा हुआ है, लेकिन उससे भी कहीं ज्यादा खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धताएं रही हैं. उनका खेल के प्रति जुनून और सम्मान ही है, जिसने वह बनाया, जो वह हैं. इतनी शानदार तारीफों के बाद भी वह हमेशा जमीन से जुड़े हुए रहे. यह उनकी उनकी महानता की एक बानगी है.


लक्ष्मण ने इसी क्रम में सोमवार को कुंबले को याद किया. उन्होंने कुंबले को याद करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 2002 में एंटीगा में खेले गए गए उस मैच की फोटो शेयर की जिसमें कुंबले ने टूटे जबड़े के साथ गेंदबाजी की थी.





लक्ष्मण ने ट्वीट किया, "हर मायने में एक बड़ा खिलाड़ी, वह सभी बाधाओं को पीछे छोड़कर आगे बड़े और हमेशा अपनी जिम्मेदारी निभाई. वो साहस वो धैर्य जो इस फोटो में दिखाया गया है अनिल कुंबले में सबसे ज्यादा है. कभी हार न मानना चाहे कुछ भी हो, यही खासियत है जो कुंबले को वो क्रिकेटर बनाती है जो वो हैं." साल 2002 में खेले गए उस टेस्ट मैच में कुंबले को मारविन डिल्लन की गेंद जबड़े में लग गई थी. बावजूद इसके उन्होंने मुंह पर पट्टी बांध लगातार 14 ओवर गेंदबाजी की थी.


कुंबले टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने भारत के लिए 132 टेस्ट मैच खेले हैं और 619 विकेट लिए हैं. वनडे में कुंबले ने भारत के लिए 271 मैच खेले हैं जिनमें 337 विकेट अपने नाम किए हैं.