नई दिल्ली: अनुष्का और विराट कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जहां वो विराट से एक फैन के तौर पर कह रहीं हैं कि, ऐ कोहली चौका मार, मार न चौका. इस बीच इस वीडियो से ये संकेत तो मिलता है कि क्रिकेटर्स और फैंस क्रिकेट को कितना मिस कर रहे हैं.


कोरोना के दौरान जिंदगी काफी चैलेंजिंग हो गई है. कभी भारत के सभी राज्य आईपीएल के लिए बोली लगाया करते थे तो वहीं अब क्रिकेटर्स की ऑनलाइन क्लिप से ही फैंस का मनोरंजन करवाया जा रहा है. ऐसे में क्रिकेट कितना बदल चुका है. फिलहाल सबके दिमाग में एक ही सवाल चल रहा है कि कब दोबारा क्रिकेट देखने को मिलेगा?


हालांकि यहां समय के साथ सबकुछ वापस पहले जैसा हो जाएगा जहां पूरी दुनिया 3 महीने के ब्रेक के बाद एक बार फिर अपना काम शुरू करेगी. ऐसे में एक तरफ जहां सभी इसकी तैयारी में जुटे हैं तो वहीं क्रिकेट वर्ल्ड को भी इस समय का इंतजार हैं. लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल ये है कि कोरोना के बाद क्रिकेट की शुरूआत कैसे हो सकती है और खिलाड़ियों को किस तरह मैदान पर खेलना होगा.


1. गेंद पर थूक लगाने या पॉलिश करते ही खिलाड़ी पर लेवल 3 का चार्ज लगाया जाएगा और मैच रेफरी खिलाड़ी पर एक्शन लेगा. इसे बॉल टेम्परिंग भी करार दिया जा सकता है.


2. सभी फील्डर्स को ग्ल्वस और मास्क पहनने जरूरी होंगे.


3. जो खिलाड़ी अपना डेब्यू करेंगे उन्हें टेस्ट और वनडे नंबर टोपी के साथ मास्क भी दिए जाएंगे.


4. तेज गेंदबाजों को खेल में बने रहने के लिए टी20 में दो नई गेंद और वनडे में 4 नई गेंद दी जाएगी.


5. गेंदबाजों को अंपायर से गेंद और टोपी लेते वक्त अपना हाथ सैनेटाइज करना होगा.


6. 10 ओवर का खेल खत्म होने के बाद खिलाड़ियों को अपने हाथ धोने होंगे.


7. सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने के लिए शॉर्ट लेग और दूसरे करीबी फील्डर्स को हटा दिया जाएगा.


8. स्टम्पिंग को मैच से हटा दिया जाएगा क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज के इतने करीब नहीं रह पाएगा. बल्लेबाजो को हर गेंद के दौरान क्रीज के बाहर रहना होगा.


9. मैदान पर कम लोगों को रखा जाएगा ऐसे में लेग अंपायर को हटा दिया जाएगा और उसके बदले टीवी अंपायर फैसला लेगा.


10. ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले सभी खिलाड़ियों को सैनेटाइजेशन करना होगा.


11. टीम मीटिंग और दूसरी अहम चीजें स्काइप, जूम पर होंगी.


12. किसी को किसी से मिलने की इजाजत नहीं होगी बल्कि सभी एक इंटरनल लाइन के जरिए एक दूसरे से जुड़े रहेंगे.


13. दो सीरीज के बीच में 21 दिनों का गैप रहेगा जिससे खिलाड़ियों को क्वारंटाइन में रखा जा सके.


14. पोस्ट मैच प्रेसेंटेशन इंटरव्यू इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए होगा, जिन खिलाड़ियों को कैश प्राइज़ मिलेंगे वो सीधे उनके अकाउंट में ट्रांस्फर किया जाएगा.


15. स्टेडियम्स में स्पिकर और डीजे होंगे जिससे लोगों की आवाजों को रिकॉर्ड कर मैच के दौरान सुनाया जाएगा. जिससे टीवी पर मैच देख रहे लोगों को एहसास होगा की वो बिना दर्शकों के मैच नहीं देख रहें.


हालांकि इन सभी बातों की कल्पना की जा सकती है क्योंकि अभी किसी भी खिलाड़ी के लिए पहला काम उसके खुद और परिवार की सुरक्षा है. ऐसे में आईसीसी बोर्ड मेंबर्स को अपना दिमाग दौड़ाने की जरूरत है क्योंकि अगर क्रिकेट ज्यादा दिनों तक नहीं होता है तो काफी ज्यादा नुकसान होगा. ऐसे में कोरोना के बाद क्रिकेट को सुरक्षित तरीके से कैसे शुरू किया जाए? इस सवाल का जवाब आईसीसी और सभी बोर्ड मेंबर्स खोज रहे होंगे.