Test Match: क्या आपने अपनी जिंदगी में कभी 12 दिन का टेस्ट मैच होते हुए देखा है? सोचकर भी आप हैरान हो रहे होंगे कि क्या ऐसा हो सकता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 1939 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट मैच खेला गया था जो 12 दिन बाद खत्म हुआ था. इस टेस्ट मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 1981 रन बनाए थे. खास बात यह रही कि 12 दिनों के बाद भी इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया और यह मैच ड्रॉ हो गया.
कुछ ऐसा रहा था 12 दिनों का रोमांच
दरअसल इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मैच रेस्ट डे और वॉशआउट के बाद इतना लंबा चला था. पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने 229 रन बनाकर दो विकेट खोए. दूसरे दिन उसने 6 विकेट होकर इसको 423 पर पहुंचा दिया. तीसरे दिन को संडे था और इसे रेस्ट डे माना जाता था. चौथे दिन फिर खेल शुरू हुआ और दक्षिण अफ्रीका ने सभी विकेट खोकर 530 रनों का स्कोर खड़ा किया. किसी दिन इंग्लैंड ने भी अपनी पारी शुरू कर दी और 1 विकेट खोकर 35 रन बनाए.
पांचवे दिन फिर खेल शुरू हुआ और इंग्लैंड ने 268 रनों का स्कोर बना दिया और उसके 7 विकेट गिर गए. छठवें दिन का जब खेल शुरू हुआ, तो इंग्लैंड ने अपनी पारी आगे बढ़ाई और पूरी टीम 316 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 214 रनों की लीड मिली. इसी दिन दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट पर 153 रन बनाए. सातवें दिन अफ्रीका की पारी 481 रनों पर सिमट गई.
आठवें दिन का मैच शुरू हुआ तो इंग्लैंड ने पूरे दिन में 253 रन बनाकर 1 विकेट गंवाया. मैच का नौवां दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और खेल नहीं हो पाया. 10वां दिन फिर रविवार था और रेस्ट डे था इसलिए मैच नहीं हुआ. आखिरकार 11वें दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 496 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. 12वें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 200 रनों की जरूरत थी. यह मैच का अंतिम दिन था और ऐसे में टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 654 रन बना लिए थे. इंग्लैंड को जीत के लिए महज 42 रनों की जरूरत थी.लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई और यह मुकाबला नहीं खेला जा सका. इस तरह 12 दिनों तक चला यह मुकाबला ड्रॉ हुआ.
क्या आप जानते हैं कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच किंग्सटन में 1930 में एक टेस्ट मैच खेला गया था जो 10 दिनों तक चला था. लेकिन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 दिन के मुकाबले ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया. कुल मिलाकर 12वें दिन इंग्लैंड की टीम को रवाना होना था इसलिए यह मैच खत्म करना पड़ा. यह मैच बेहद इंटरेस्टिंग रहा.
यह भी पढ़ेंः
स्टीव स्मिथ का खुलासा- IPL 2021 के कई मैचों में पेन किलर लेकर की थी बल्लेबाजी