'मेरा बिना कोई विश्व कप मुमकिन नहीं': ज़्लाटान इब्राहिमोविच
इब्राहिमोविच ने पिछले हफ्ते ट्वीट किया था कि टूर्नामेंट में उनके जाने की संभावनाएं काफी ज्यादा थीं, एसएलएस की तरफ बढ़ते समय उन्होंने तीन गोल दागकर ये विश्वास दिला दिया की वो पूरी तरह चोट से उभर चुके हैं.
नई दिल्ली: ज़्लाटान इब्राहिमोविच ने ऐलान किया है कि वो विश्व कप के लिए जा रहे हैं. हालांकि ज़्लाटान ने ये नहीं बताया कि वो टूर्नामेंट में खेलेंगे या नहीं.
कुछ हफ्तों से ये अनुमान लगाया जा रहा था कि ला गैलेक्सी स्टार इंटरनेशनल रिटायरमेंट से पहले रशिया में होने वाले फाइनल के लिए जाएंगे. जहां स्वीडन 18 जून से दक्षिण कोरिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करने जा रहा है.
इब्राहिमोविच ने पिछले हफ्ते ट्वीट किया था कि टूर्नामेंट में उनके जाने की संभावनाएं काफी ज्यादा थीं, एमएलएस की तरफ बढ़ते समय उन्होंने तीन गोल दागकर ये विश्वास दिला दिया की वो पूरी तरह चोट से उभर चुके हैं. जो उन्हें मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ से खेलते हुए लगी थी जिससे उनका पूरा दूसरा सीज़न खराब हो गया था.
The chance of me playing in the World Cup is skyhöga #FifaWorldCup2018
— Zlatan Ibrahimović (@Ibra_official) April 15, 2018
36 वर्षीय ज्लाटान ने कहा कि वो दो महीनों के भीतर फाइनल के लिए जा रहे हैं भले ही उनकी भागीदारी को लेकर अभी तक कुछ पता न हो.
जिमी किमेल के लाइव शो पर बात करते हुए ज्लाटान ने कहा, ' मैं विश्व कप के लिए जा रहा हूं, हां अगर मैनें ज्यादा कहा तो वो मुझे लटका देंगे, इसलिए जो मैं कहता हूं उसको लेकर मुझे सावधानी बरतनी होगी.'
Hey @jimmykimmellive You're welcome pic.twitter.com/u6WF3Fmf47
— Zlatan Ibrahimović (@Ibra_official) April 18, 2018
' मेरा बिना कोई विश्व कप मुमकिन नहीं है'
इब्राहिमोविच ने यूनाइटेड स्टेट्स में एक ताकतवर इंपेक्ट डाला, जहां उन्होंने गैलेक्सी के लिए डेब्यू करते हुए दो बार गोल किया जिसकी बदौलत गैलेक्सी ने 4-3 की मदद से लॉस एंजेलिस को हरा दिया. जहां ज्लाटान का पहला गोल 40 यार्ड की दूरी से था.
' मेरे अंदर काफी ज्यादा आत्मविश्वास है इसलिए मैंने फुटबॉल को चुना. मैं माफी मांगता हूं उन फैंस से जो दूसरे खेल का समर्थन करते हैं.
' लोग मेरे साथ काफी अच्छे हैं. फुटबॉल दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला खेल है. कल्पना कीजिए की आप फुटबॉल खेल रहे हैं और आप सबसे ऊपर हैं. आपको कैसा लगेगा.'