Ishan Kishan पर भड़के आकाश चोपड़ा! दे डाली चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे से सीखने की सलाह
Aakash Chopra ने उन खिलाड़ियों को फटकार लगाई है जो इस समय फिट होते हुए भी रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं. वैसे खिलाड़ियों को आकाश ने पुजारा और रहाणे से सीख लेने की बात कही है.
Aakash Chopra on Ishan Kishan: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले लंबे समय से टीम से दूर चल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे के बीच क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले ईशान अभी तक टीम में वापस नहीं लौटे हैं. भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान इस समय घरेलू क्रिकेट में भी अपनी टीम झारखंड के लिए नहीं खेल रहे हैं. ईशान के अलावा भी कई क्रिकेटर हैं जो इस समय मौजूदा रणजी ट्रॉफी में अपने घरेलू टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं. इन्हीं खिलाड़ियों पर भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा जमकर भड़के हैं. उन्होंने ऐसे खिलाड़ी को भारतीय टीम में न चुनने की सलाह तक बीसीसीआई को दे डाली है.
घरेलू क्रिकेट न खेलने वालों का न करें चयन
अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने उन युवा क्रिकेटरों को फटकार लगाई जो रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं. आकाश ने कहा कि मैं सुन रहा हूं कि बहुत सारे युवा खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं. वे इसलिए भी घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं क्योंकि उनका नाम आईपीएल में पहले से आ चुका है. ऐसे खिलाड़ियों ने ये सोचना शुरू कर दिया है कि अगर वे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो उन्हें भारतीय टीम में चुना जाएगा. ये अच्छी बात नहीं है क्योंकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भी खेल रहे हैं.
रहाणे और पुजारा से लेनी चाहिए सीख
आकाश चोपड़ा ने युवा खिलाड़ियों को अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे बड़े खिलाड़ियों से सीख लेने को कहा. आकाश ने कहा कि यदि फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला जा रहा है और आप फिट हैं और भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है तो जाकर वहां खेले. अगर आपको लगता है कि बन बिना फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले टीम में वापस लौट आएंगे तो एक कड़ा संदेश भेजने की जरूरत है. ऐसे खिलाड़ियों के नाम पर तभी विचार किया जाएगा जब वह फर्स्ट क्लास खेलेंगे.
यह भी पढ़ें: Watch: ऑस्ट्रेलिया को मिला ‘मिनी मैक्सवेल’, शॉट्स और स्किल देख बड़े-बड़े बल्लेबाजों के छूटेंगे पसीने