लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ आमिर सोहैल का मानना है कि बल्लेबाजी कोच के रूप में यूनिस खान की नियुक्ति यह दिखाती है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक पर भरोसा नहीं हैं. बता दें कि यूनिस के बल्लेबाजी कोच चुने जाने से पहले मिस्बाह ही टीम के बल्लेबाजी कोच भी थे. पिछले साल PCB ने मिस्बाह को मुख्य कोच, बल्लेबाज़ी कोच और चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी थी.


सोहैल ने कहा, 'पीसीबी से अच्छे संबंध होने की वजह से मिस्बाह उल हक को मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी दी गई थी और वह बल्लेबाजी कोच की भूमिका भी निभा रहे थे. जब मिस्बाह को यह जिम्मेदारियां दी गईं थी, तो उस वक्त कई लोगों का मानना था कि यह सही फैसला नहीं है. क्योंकि अगर कोई बल्लेबाज बल्लेबाजी में संघर्ष करता है तो वह उस बल्लेबाजी कोच के साथ अपनी समस्याओं को शेयर नहीं करेगा, जो टीम का मुख्य कोच और चीफ सेलेक्टर भी हो.'


मिस्बाह एक अच्छे बल्लेबाजी कोच नहीं है- आमिर सोहैल


सोहैल ने आगे कहा कि इस संदर्भ में यूनिस खान की नियुक्ति, उनका अनुभव, इस बात का सबूत है कि पीसीबी यह स्वीकार कर रहा है कि उसने मिस्बाह को कई सारी जिम्मेदारियां देकर गलत किया था. पीसीबी इस चीज को मान रहा है कि मिस्बाह एक अच्छे बल्लेबाजी कोच नहीं है और इसलिए वह यूनिस खान जैसे व्यक्ति को ला रहा है.


बाबर आज़म के लिए खराब मेंटॉर साबित हो सकते हैं मिस्बाह- आमिर


सोहैल ने आगे कहा कि मिस्बाह एक रक्षात्मक कप्तान रहे हैं. लिहाजा वह पाकिस्तान के सबसे बेहतर बल्लेबाज़ और लिमिटेड ओवर के कप्तान बाबर आज़म के लिए एक खराब मेंटॉर साबित हो सकते हैं.


उन्होंने आगे कहा कि बाबर दो फॉर्मेट में टीम के कप्तान हैं. PCB को बाबर को एक अच्छा कप्तान बनने में मदद करनी चाहिए. यह उन्हें अच्छी सलाह और उनपर भरोसा दिखाने से हो सकता है. लेकिन मिस्बाह अगर बाबर के मेंटॉर होंगे तो ये उनके लिए सही नहीं रहेगा, क्योंकि वह एक रक्षात्मक कप्तान रहे हैं, जिसके कारण उनकी काफी आलोचनी हुई है.


यह भी पढ़ें- 


2023 विश्व कप के लिए अभी से रणनीति बना रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, भारत को करना है मेज़बानी


स्टीव वॉ ने किया खुलासा- कैसा था भाई मार्क वॉ के साथ संबंध, कही ये बड़ी बात