ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को मिलाकर अपनी वनडे प्लेइंग 11 टीम बनाई है लेकिन यहां टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा को टीम में जगह नहीं दी गई. वर्तमान में रोहित शर्मा को लिमिटेड ओवर क्रिकेट का सबसे बेस्ट ओपनिंग बल्लेबाज बताया जाता है. रोहित इकलौते ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने इस फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं. रोहित ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़े हैं तो वहीं एक ही एडिशन में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं.


एरॉन फिंच ने रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग में वीरेंद्र सहवाग और एडम गिलक्रिस्ट को जगह दी. फिंच ने कहा कि, सहवाग को मैंने इसलिए नंबर 1 पर चुना क्योंकि वो काफी बेहतरीन बल्लेबाज है. जब तक वो मैच में रहते हैं तब ऐसा लगता है कि मैच खत्म हो सकता है. मैं रोहित शर्मा को चुनना चाहता था क्योंकि उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है लेकिन मैंने अंत में गिलक्रिस्ट को चुना.


नंबर 3 पर फिंच ने रिकी पॉन्टिंग और विराट कोहली को चुना. तो वहीं नंबर 5 पर हार्दिक पंड्या और नंबर 6 पर एंड्र्यू सायमंड्स. इस बल्लेबाज ने नंबर 7 पर एमएस धोनी को चुना. हालांकि फिंच ने विकेटकीपर को लेकर कोई जवाब नहीं दिया.


गेंदबाजी में फिंच ने ग्लैन मेग्रा, ब्रेट ली और जसप्रीत बुमराह को चुना. वहीं स्पिन में उन्होंने उन्होंने हरभजन और रवींद्र जडेजा में से एक गेंदबाज को चुनने की बात कही.


एरॉन फिंच ऑल टाइम इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया XI: वीरेंद्र सहवाग, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पॉन्टिंग, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, एड्र्यू सायमंड्स, एसएस धोनी, ब्रेट ली. ग्लैन मैग्रा और जसप्रीत बुमराह.