दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने टी-20 क्रिकेट में अपने 9,000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले डिविलियर्स सिर्फ आठवें बल्लेबाज हैं और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पहले खिलाड़ी. क्रिकेट इस सबसे छोटे फार्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. इस लिस्ट में विराट कोहली, कीरोन पोलार्ड और डेविड वार्नर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं.


टी-20 क्रिकेट में है 150 का स्ट्राइक रेट


एबी डिविलियर्स ने अबतक 323 मैचों में 150.28 के स्ट्राइक रेट से 9020 रन बनाए हैं. उन्होंने चार शतक और 66 अर्धशतक लगाए हैं. इस खिलाड़ी ने 418 छक्के भी उड़ाए है. इस फारमेट में चार सौ से ज्यादा छक्के जड़ने वाले एबी सिर्फ पांचवें खिलाड़ी है.


आईपीएल में 4700 से ज्यादा रन


एबी डिविलियर्स 167 आईपीएल मैचों में 4758 रन बना चुके हैं. आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 152 का है और उन्होंने तीन सेंचुरी और 37 हाफ सेंचुरी जड़ी है. डिविलियर्स ने इस सीजन खेले आईपीएल में अबतक 13 मैचों में 163.51 के स्ट्राइक रेट से 363 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने चार हाफसेंचुरी भी लगाई है.


नौ हजार रन बनाने वाले सिर्फ 8वें खिलाड़ी


टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 13,572 रन क्रिस गेल ने बनाए हैं. उनके बाद कीरोन पोलार्ड (10,425), शोएब मलिक (10,145), ब्रैंडन मैकुलम (9922), डेविड वार्नर (9720), विराट कोहली (9331), आरोन फिंच (9275) का नंबर आता है. मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं, जिनके नाम अभी टी20 क्रिकेट में 8,902 रन दर्ज हैं.


आरसीबी को हैदराबाद ने हराया


शारजाह में खेले गए आईपीएल 2020 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए. एबी डिविलियर्स ने इस मैच में 24 रन बनाए.  जवाब में हैदराबाद की टीम ने 14.1 ओवर में 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.


IPL 2020: वीरेंद्र सहवाग ने इस विस्फोटक बल्लेबाज को बताया टी-20 क्रिकेट का डॉन ब्रैडमैन


IPL 2020: हैदराबाद Points Table में चौथे स्थान पर पहुंचा, चेन्नई के अलावा सभी टीमों के पास प्लेऑफ में जाने का चांस