IPL 2020: डिविलियर्स ने मारा गगनचुंबी छक्का, सड़क पर गुजर रही कार से जाकर टकराई गेंद, देखें VIDEO
मैन ऑफ द मैच डिविलियर्स ने 33 गेंद में 73 रन की ताबड़तोड़ पारी के दौरान पांच चौके और छह छक्के जड़े. इस पारी की बदौलत बैंगलोर ने कोलकाता को 82 रनों से हराया.
कल रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने एबी डिविलियर्स की 73 रनों की विस्फोटक पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रन से मात दी. डिविलियर्स ने इस पारी में सिर्फ 33 गेंदें खेली और 6 छक्के व 5 चौके लगाए. क्रिकेट में 'मिस्टर 360' कहे जाने वाले डिविलियर्स का एक छक्का इस मैच में बेहद खास था. डिविलियर्स का एक गगनचुंबी छक्का स्टेडियम को भी पार कर गया.
चलती कार टकराई गेंद
कमलेश नागरकोटी की गेंद पर डिविलियर्स ने इतना लंबा छक्का जड़ा कि स्टेडियम के बाहर गुजर रही कार पर लगी. मैच का 16वां ओवर कोलकाता के तेज गेंदबाज नागरकोटी फेंकने. उनके ओवर में डिविलियर्स दो बेहतरीन छक्के जड़े. एक छक्का इतना दूर था कि गेंद स्टेडियम पार करके सड़क पर जा रही कार से टकराई.
अपनी पारी से हैरान डिविलियर्स
डिविलियर्स ने कहा, ‘अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं. मैं पिछले मैच में शून्य पर आउट हो गया था, वह बहुत खराब अहसास था. मैं योगदान करके खुश हूं. ईमानदारी से कहूं तो मैं भी खुद से हैरान था. हम 140-150 की ओर बढ़ रहे थे और मुझे लगा 160-165 तक की कोशिश कर सकता हूं लेकिन 195 रन पर पहुंचकर हैरानी हुई.'
कोहली ने डिविलियर्स को बताया सुपर ह्यूमन
कोहली ने कहा कि हम इस स्कोर से खुश थे. पिच सूखी थी और दिन अच्छा था तो हमने सोचा ओस नहीं होगी. लेकिन एक ‘सुपर ह्यूमन’ डिविलियर्स को छोड़कर हर बल्लेबाज को पिच पर परेशानी हुई. कोहली ने कहा कि टीम 165 रन के करीब स्कोर बनाने की सोच रही थी लेकिन डिविलियर्स की बल्लेबाजी के कारण हम 195 रन का लक्ष्य दे सके. यह पारी अविश्वसनीय थी. मुझे लगा कि मैंने कुछ ही गेंद खेली है और मैं भी शायद स्ट्राइक करना शुरू कर दूंगा.
दिनेश कार्तिक ने कहा-एबी को रोकना मुश्किल
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी डिविलियर्स की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा, ‘एबी बेहतरीन खिलाड़ी है. उसे रोकना मुश्किल है. उसने ही दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया. हमने सबकुछ करने की कोशिश की. सिर्फ इनस्विंग होती यार्कर ही उसे रोक पा रही थी, वर्ना सभी गेंद बाहर जा रही थीं.’
IPL 2020: कोहली ने डिविलियर्स को बताया 'सुपर ह्यूमन', कार्तिक ने कहा-एबी को रोकना मुश्किल
IPL 2020: मिड सीजन ट्रांसफर शुरू, जानें कैसे गेल और रहाणे जैसे खिलाड़ी दूसरी टीम के लिए खेल सकते हैं