कोरोना चौपट कर सकता है डिविलियर्स की वापसी, टी20 वर्ल्ड कप पर भी मंडरा रहा है रद्द होने का खतरा
कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर्स डिविलियर्स ने कहा है कि अगर टी20 वर्ल्ड कप रद्द होता है तो वो कभी फिर वापसी नहीं कर पाएंगे. यहां डिविलियर्स को लेकर यही माना जा रहा था कि वो आखिरकार वर्ल्ड कप में वापसी करेंगे.
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए सभी देशों ने पहले से ही लॉकडाउन का एलान किया हुआ है. ऐसे में पीएम मोदी ने भी कल सुबह 10 बजे सभी देशवासियों के सामने ये एलान कर दिया कि लॉकडाउन को 3 मई तक और बढ़ाया जा रहा है. यहां भारत की स्थिति दूसरे देशों के मुकाबले फिर भी बेहतर है. लेकिन इस वायरस ने खेल जगत के सभी टूर्नामेंट्स को रद्द करवा दिया तो वहीं भविष्य में होने वाले बड़े टूर्नामेंट्स पर भी अभी से इसका असर देखा जा सकता है. क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाला है लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि इसे रद्द किया जा सकता है.
आईपीएल रद्द होने के बाद धोनी की जिस तरह से वापसी की उम्मीद खत्म हो चुकी है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के टैलेंटेड क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का भी मानना है कि अगर टी20 वर्ल्ड कप रद्द होता है तो उनकी वापसी बेहद मुश्किल हो जाएगी.
दुनिया के सबसे खतरनाक विस्फोटक बल्लेबाजों से एक डिविलियर्स ने 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन उन्होंने संन्यास के बाद उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में फिर से खेलने की इच्छा जताई थी.
डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका की रिपोर्ट अखबार से कहा, " अगर टूर्नामेंट अगले एक साल तक के लिए स्थगित किया जाता है, तो बहुत सी चीजें बदल जाएंगी. इस समय मैं खुद को उपलब्ध मानता हूं. लेकिन साथ ही मैं यह नहीं जानता कि उस समय मेरी फिटनेस कैसी रहेगी और क्या मैं तब तक फिट रहूंगा. "
उन्होंने कहा, " मैं अगर सौ फीसदी फिट रहता हूं जैसा कि मैं चाहता हूं तो फिर मैं उपलब्ध रहूंगा. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो फिर मैं इस तरह का इनसान नहीं हूं जो 80 प्रतिशत फिट होने पर खुद को उपलब्ध रखे."