आईपीएल 2020 के 11वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से मात दी. इस मैच में हैदराबाद ने 18 वर्षीय युवा बल्लेबाज अब्दुल समद को टीम में शामिल किया है. विस्फोटक बल्लेबाज अब्दुल समद जम्मू-कश्मीर से आईपीएल में हिस्सा लेने वाले चौथे क्रिकेटर हैं. पहले ही मैच में अब्दुल समद ने अपना दम दिखाया है. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे समद को सिर्फ 7 गेंदें खेलने का मौका मिला. उन्होंने शानदार एक छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 12 रन बनाए. आईपीएल नीलामी में उन्हें हैदराबाद ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइज पर खरीदा है.


जम्मू-कश्मीर से चौथे क्रिकेटर


मंज़ूर डार, रसिख सलाम और परवेज रसूल जम्मू-कश्मीर के अन्य तीन क्रिकेटर्स हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रहे हैं. सलाम को मुंबई इंडियंस में खेलने का मौका मिला तो वहीं परवेज रसूल पुणे वारियर्स इंडिया के नियमति खिलाड़ी थे. हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा रहे मंजूर डार को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इस बार आईपीएल में जम्मू-कश्मीर से एक मात्र खिलाड़ी अब्दुल समद का ही चयन हुआ था.


फर्स्ट क्लास क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाजी


साल 2019 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण करने वाले समद को विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. दाएं हाथ के बल्लेबाज समद ने 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 112 की स्ट्राइक रेट से 592 रन बनाए हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी में दो शतक और तीन अर्धशतक जड़ा है. लिस्ट ए मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 125 का है. 8 मैचों में उन्होंने तीन अर्धशतक की बदौलत 237 रन जोड़े हैं. वहीं 11 टी-10 मैचों में करीब 137 की स्ट्राइक रेट से इस युवा खिलाड़ी ने 240 रन जोड़े हैं. बल्लेबाजी के अलावा अब्दुल समद पार्ट टाइम लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं.


हैदराबाद की टीम में 18 साल के विस्फोटक बल्लेबाज अब्दुल समद शामिल, रणजी मैचों में 112 का स्ट्राइक रेट


IPL 2020: कोलकाता के सामने राजस्थान रॉयल्स की कठिन चुनौती, दिनेश कार्तिक पर रहेंगी नजरें