ABP EXCLUSIVE: इस कप्तान के नेतृत्व में धोनी कमाते थे मात्र 1800 रूपये, कप्तान ने कहा- 'फिर से IPL और टी20 में होगा धोनी धमाल'
धोनी ने 1997 से लेकर 2002 तक सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के लिए क्रिकेट खेला. इस दौरान धोनी को महीने के 1800 रुपये मिला करते थे लेकिन उनके प्रदर्शन की बदौलत उनके कप्तान आदिल हुसैन ने उनके इस वेतन को बढ़ाकर 2200 रुपये कर दिया था.
नई दिल्ली: 29 मार्च से IPL की शुरूआत होने वाली है और यहां पर मीडिया, फैंस, दूसरे देशों के खिलाड़ी, युवा खिलाड़ी जिस एक चेहरे को मैदान पर देखने के लिए तरस रहे हैं वो हैं भारत के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. धोनी ने वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल के बाद टीम इंडिया के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला और अब तक टीम इंडिया या फिर किसी और मैच में उनकी वापसी नहीं हो पाई है. वो लगातार ऑफ सीजन चल रहे हैं जहां उन्हें झारखंड रणजी टीम और दूसरे खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते हुए भी देखा जा चुका है तो वहीं आज वो आईपीएल की तैयारी के लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं.
धोनी ने 1997 से लेकर 2002 तक सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के लिए क्रिकेट खेला. इस दौरान धोनी झारखंड रणजी टीम में आ तो गए थे लेकिन उनके पास नौकरी नहीं थी. ऐसे में धोनी को कोलफील्ड्स की तरफ से मैच खेलने के लिए 1800 रुपये प्रति महीने मिलते थे. लेकिन यहां टीम के कप्तान आदिल हुसैन ने धोनी के प्रदर्शन को देख उनके वेतन को 1800 रुपये से बढ़ाकर 2200 रुपये कर दिया था.
अब धोनी आईपीएल में वापसी करने जा रहे हैं जहां वो चेन्नई की तरफ से खेलते हुए कल से तैयारियां शुरू करेंगे. इसी को देखते हुए एबीपी न्यूज ने धोनी के कप्तान रहे आदिल हुसैन से खास बातचीत की जहां उन्होंने धोनी के रिटायरमेंट, उनके पुराने दिनों और क्रिकेट को लेकर काफी कुछ कहा.
सवाल- जवाब
सवाल: क्या अभी एमएस धोनी में क्रिकेट बचा है? क्या वो IPL या टी20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं?
जवाब: धोनी एक ऐसा इमानदार क्रिकेटर हैं जो अपनी टीम को 100 प्रतिशत देता है. उसको जब भी लगेगा की वो अब अपनी टीम में फिट नहीं बैठता है तो वो उसी दिन अपनी टीम से बाहर चला जाएगा. और जहां तक टी20 वर्ल्ड कप या आईपीएल की बात करें तो, आईपीएल भी एक तरह का टी20 है जहां कई सारे भारतीय क्रिकेटर्स और इंटरनेशनल क्रिकेटर्स हिस्सा लेते हैं. ऐसे में आईपीएल में धोनी के प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी. वहीं अगर फिटनेस की बात करें तो धोनी आज भी सबसे फिट खिलाड़ियों में गिने जाते हैं.
सवाल: पिछले कुछ महीनों में धोनी ने क्यों अपने आप को क्रिकेट से दूर रखा?
जवाब: महेंद्र सिंह धोनी अगर इंटरनेशनल क्रिकेट की तैयारी करते हैं तो वो अलग तरह से ही करते हैं. सभी खिलाड़ियों का अपना रवैया होता है. टेस्ट क्रिकेट जब धोनी खेल रहे थे तो उन्होंने अचानक ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उस दौरान उनके मन में चल रहा था कि वो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं और टीम के लिए अपना योगदान नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
वहीं अगर हम वर्ल्ड कप 2019 की बात करें तो उस दौरान भी टीम इंडिया काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी लेकिन अंत में टीम सेमीफाइनल में हार गई. जाहिर सी बात है धोनी को भी बुरा लगा होगा क्योंकि वो इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन टीम को जीता नहीं पाया. वो रन आउट हो गया. ऐसे में वो ब्रेक लेना चाहता था.
इसके बाद उसको पता था कि टी20 वर्ल्ड कप आने वाला है और वो उसकी तैयारी करना चाहता था. तैयारी कई तरह की होती है. कई लोग मैदान पर तैयारी करते हैं तो कई मानसिक तौर पर तैयारी करते हैं. और धोनी ने भी ब्रेक लेकर कुछ ऐसा ही किया. इस दौरान धोनी अब ब्रेक से वापस आ रहे हैं और यहां पर उनके लिए ये टूर्नामेंट उनके करियर के लिए काफी अहम होगा.
सवाल: रिषभ पंत और संजू सैमसन को धोनी की नामौजूदगी में मौका मिला लेकिन क्या टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए टीम को धोनी की जरूरत है?
जवाब: धोनी की नामौजूदगी में कई खिलाड़ियों को मौका मिला जिसमें सबसे बड़े दो नाम थे रिषभ पंत और केएल राहुल. दोनों ने पूरी कोशिश की. लेकिन आज भी कई लोगों को ऐसा लगता है कि भारतीय टीम में उस स्थान को भरना नामुमकिन है. मेरा मानना है कि धोनी की कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता और हाल-फिलहाल में मुझे ऐसा कोई खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा है. धोनी एक मैच विनर हैं, दिमाग से काम लेते हैं और टीम के पीछे अपना सबकुछ झोंक देते हैं. ऐसे में अगर आप मुझसे पूछेंगे कि टी20 वर्ल्ड कप में कौन सा विकेटकीपर प्लेइंग 11 में नजर आता है तो मैं सिर्फ धोनी का ही नाम लूंगा.
सवाल: पिछले कुछ दिनों में क्या धोनी ने अभ्यास किया? अगर किया तो आपको क्या खास लगा उनकी बल्लेबाजी में?
जवाब: धोनी ने काफी अच्छे गेंदबाजों के साथ झारखंड में अभ्यास किया और जितने भी लोगों ने उन्हें अभ्यास करते हुए देखा सभी का यही कहना था कि धोनी को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि उन्होंने इतने दिनों से क्रिकेट नहीं खेला है. धोनी अब भी वैसा ही खेल सकते हैं. आज के दिन में धोनी के पास वही आत्मविश्वास बरकरार है.
सवाल: धोनी ने जब आपके नेतृत्व में क्रिकेट खेला, ऐसे में सबसे खास क्या था?
जवाब: नहीं धोनी बिल्कुल नहीं बदला है वो आज भी उतना ही स्मार्ट क्रिकेटर है जितना पहले था. आज के समय में भी धोनी जिस तरह से सिंगल चुराते हैं, विकेट के पीछे दिमाग लगाकर मैच जीताते हैं या बल्लेबाजी करते हैं ऐसा ठीक वो हमारे साथ जब खेलते थे तो यही करते थे. हां ये चीज जरूर है कि प्रतिभा का लेवल ऊपर चला गया है. धोनी जिस कौशल और जोश के साथ हमारे साथ खेला करते थे वो आज भी ठीक इसी तरह भारतीय टीम के लिए खेलते हैं. धोनी में जरा सा भी बदलाव नहीं हुआ है. और धोनी के जीत का मंत्र यही है कि उन्होंने कभी अपने बेसिक को नहीं छोड़ा और हमेशा उसपर फोकस करते रहे.
धोनी को लेकर मैं एक और बात ये बताना चाहता हूं कि धोनी को कभी भी हारना पसंद नहीं है. चाहे वो हमारे लिए खेलना हो या किसी और के लिए, बतौर खिलाड़ी या कप्तान वो जब भी हारता था वो दुख उसके चेहरे पर साफ दिखता था. दूसरे खिलाड़ियों के मुकाबले उसके चेहरे पर ये दुख सबसे ज्यादा दिखता था. जब दूसरे खिलाड़ी या किसी और को लेकर बोलने की बारी आती थी तो वो बिल्कुल नहीं रूकता था और कभी भी मौका मिलने पर वो हमेशा बोलता था.
सवाल: इस बार का आईपीएल क्या धोनी का आईपीएल होगा?
जवाब: क्रिकेट लवर्स, मीडिया और हम सभी लोगों की नजरें सिर्फ और सिर्फ एक खिलाड़ी पर है और वो महेंद्र सिंह धोनी हैं.