नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस बार बिना दर्शकों के आईपीएल मैच हो सकते हैं. बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक यह भी संभव है कि आईपीएल बिना विदेशी खिलाड़ियों के हो. बीसीसीआई का मानना है कि 29 मार्च तक तापमान में वृद्धी होगी इसके बाद कोरोना का असर कम होने की संभवना है.


बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक आखिरी फैसला गवर्निंग काउंसिल को लेना है, लेकिन जिस दिशा में गवर्निंग काउंसिल का मूड लग रहा है, बीसीसीआई आईपीएल को रद्द करने के बजाय बिना दर्शकों के कराने का निर्णय ले सकता है. साथ ही इस साल आईपीएल विदेशी खिलाड़ियों के बिना भी हो सकता है.


वहीं 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने आईपीएल को तुरंत रद्द किए जाने की मांग की है. कपिल देव ने कहा, "आईपीएल देश से बड़ा नहीं है और नागरिकों की सुरक्षा प्राथमिकता देनी चाहिए." कपिल देव ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से मांग की है कि वह तुरंत प्रभाव से आईपीएल को रद्द करने की घोषणा कर दें. साथ ही पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने भी आईपीएल को तुरंत रद्द करने की मांग की है.


हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सुनील गावस्कर आईपीएल बिना दर्शकों के कराने के पक्ष में हैं. सुनील गावस्कर का कहना है कि बिना दर्शकों के अगर आईपीएल होता है तो ऐसी सूरत में कोरोना वायरस का कोई असर नहीं पड़ेगा और दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन को भी सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सकेगा.


आपको बता दें आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के साथ होनी है, जबकि आखिरी मैच 24 मई को खेला जाना है. आईपीएल में 3000 करोड़ से ऊपर की रकम शामिल होती है और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई इतने बड़े आयोजन और रकम से हाथ धोना नहीं चाहते हैं.


ये भी पढ़ें


AUS Vs NZ Coronavirus: बोर्ड ने तीन मैचों की सीरीज पर आखिरी वक्त में बड़ा फैसला लिया

कमलनाथ सरकार के लिए वरदान साबित हो सकता है Coronavirus, विधानसभा सत्र आगे बढ़ाने की कोशिश जारी