सोशल मीडिया पर एक बॉलर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह बॉलर काफी हद तक भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह के एक्शन की कॉपी कर रहा है, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि यह बॉलर पांच बार अपना हाथ घुमाने के बाद गेंदबाजी कर रहा है, जिसे बल्लेबाज़ हैरान रह जाता है.


हरभजन सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि गेंद पता नहीं घुमेगी या नहीं पर सिर घूम गया. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "यह मेरा बढ़िया वर्जन है. थैंक यू गगन गुजरात इस वीडियो को सेंड करने के लिए. बॉल पता नहीं घूमेगी कि नहीं, लेकिन मेरा सिर जरूर घूम गया."


वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने इसे हरभजन सिंह का हाइब्रिड वर्जन करार दिया. उन्होंने भज्जी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘हाइब्रिड वर्जन.’






IPL 2021 में KKR के लिए खेलते दिखेंगे भज्जी


गौरतलब है कि ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को आईपीएल 2021 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया. केकेआर ने भज्जी को उनके बेस प्राइज दो करोड़ रुपये में खरीदा. हरभजन ने कोरोना महामारी के बीच खेले गए आईपीएल 2020 में हिस्सी नहीं लिया था. वहीं आईपीएल 2019 में वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते दिखे थे.


2016 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच


बता दें कि हरभजन सिंह ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2016 में खेला था. 1998 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भज्जी के नाम 103 टेस्ट में 417, 236 वनडे में 269 और 28 टी20 इंटरनेशनल में 25 विकेट हैं. इसके अलावा आईपीएल के 160 मैचों में भज्जी ने 150 विकेट चटकाए हैं.


यह भी पढ़ें- 

IND vs ENG 1st T20I: रोहित शर्मा और केएल राहुल करेंगे ओपनिंग, जानें टीम इंडिया की संभावित Playing XI