इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीज़न यानी IPL 2020 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा. UAE का मैच फिक्सिंग से पुराना नाता रहा है. ऐसे में खिलाड़ियों को आईपीएल के दौरान यहां मैच फिक्सर्स से सतर्क रहना होगा. खिलाड़ी यूएई में मैच फिक्सर्स से किस तरह बचें, इसके लिए बीसीसीआई एन्टी करप्शन यूनिट (ACU) के प्रमुख अजित सिंह खिलाड़ियों को ऑनलाइन क्लास देंगे.


ACU चीफ अजित सिंह ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि 3 दिनों में खिलाड़ियो के साथ ऑनलाइन क्लास शुरू करना है. एन्टी करप्शन यूनिट के अधिकारी दुबई पहुंच चुके हैं.


लगभग सभी जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़े सट्टा कारोबार और काला साम्राज्य अरब अमीरात से ही चलाता है. इसी कारण 90 के दशक में कुछ सालों के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यहां खेलने तक से मना कर दिया था.


कोरोना काल के दौरान लाइव स्पोर्ट्स पूरी दुनिया मे लगभग बंद था. ऐसे में मैच फिक्सर्स को लाखों-करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है. दरअसल, लाइव मैच बंद तो जुआं बदं और जुआं बंद तो मैच फिक्सर्स का धंधा बंद. भले ही पिछले कुछ दिनों में खेल शुरू हो चुका है, लेकिन आईपीएल ही एक ऐसा इवेंट जिसमें खेल प्रेमीयों की इंटरेस्ट लेवल बहुत ज़्यादा बढञ जाता है. इसी कारण मैच फिक्सर्स के लिए ये पैसा कमाने का बड़ा मौका माना जाता है.


इस बार आईपीएल जुआरियों के साम्राज्य के अंदर हो रहा है. इसीलिए बीसीसीआई ज्यादा सतर्क है. बोर्ड के एन्टी करप्शन यूनिट के 8 सदस्यों की टीम दुबई पहुंच चुकी है. फिलहाल वे कंपल्सरी क्वारंटाइन में हैं.


राजस्थान पुलिस के पूर्व डीजीपी और बीसीसीएआई के एन्टी करप्शन यूनिट के प्रमुख अजित सिंह ने एबीपी न्यूज़ से कहा है, "अगले 3 दिनों में हम खिलाड़ियो से बातचीत शुरू कर सकते हैं. ऑनलाइन क्लास ही लिया जाएगा."


बीसीसीआई के एक सूत्र ने एबीपी न्यूज़ से कहा है कि खिलाड़ियों को यूएई में लगभग 2 महीने रहना है. बायो बबल में रहते वक़्त सोशल मीडिया में खिलाड़ी किसी से भी बातचीत कर सकते हैं. खिलाड़ियो को गलत रास्ते मे लेने के लिए बुकी और मैच फिक्सर्स अलग अलग तरीके अपनाते हैं. एन्टी करप्शन यूनिट के ऑफिसर्स 8 टीमों के खिलाड़ियो से अलग अलग बात करेंगे और उनको बताएंगे कैसे जुआरियों से बचना है.


इस बार बीसीसीआई को मैच फिक्सर्स से भी बचना है. क्योंकि जहां से काला साम्राज्य चलता है, इस बार वहीं आईपीएल हो रहा है. इसी कारण इस साल बीसीसीआई के एन्टी करप्शन यूनिट की भूमिका अहम होने वाली है.