नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी व स्टार आईपीएल बल्लेबाज़ संजू सैमसन पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि वह प्रेशर कंडीशंस में शांत रहने और अपने खेल पर फोकस करने के धोनी के गुण को अपनाना चाहते हैं.
धोनी की इस खासियत को अपनाना चाहते हैं सैमसन
सैमसन ने अंग्रेज़ी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'एमएस धोनी का शांत रहना और प्रेशर कंडीशंस में फोकस रहना, यह एक ऐसी चीज़ है जिसे मैं अपने खेल में शामिल करना चाहता हूं.'
गिलक्रिस्ट और धोनी ने विकेटकीपर की परिभाषा को बदल दिया- सैमसन
सैमसन ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट और धोनी ने क्रिकेट में विकेटकीपर की परिभाषा को बदल दिया है. 25 वर्षीय इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने आगे कहा कि मौजूदा समय में सभी विकेटकीपर खिलाड़ी शीर्ष के बल्लेबाज़ भी हैं. गिलक्रिस्ट ने टॉप ऑर्डर में और धोनी ने मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर के रूप में खेल को बदल दिया है.
सैमसन ने आगे कहा कि अब विकेटकीपर का एक अच्छा बल्लेबाज़ होना भी महत्वपूर्ण है. टीम में अब विकेटकीपर की भूमिका एक ऑलराउंडर वाली हो गई है.
कई दिग्गजों ने की है सैमसन की वकालत
गौरतलब है कि सैमसन फिलहाल भारतीय टीम के स्थायी खिलाड़ी नहीं है. अपने करियर में वह कई बार टीम के अंदर बाहर रह चुके हैं. हालांकि, राहुल द्रविड़, हरभजन सिंह और गौतम गंभीर समेत कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि लिमिटेड ओवर में सैमसन को टीम में जगह मिलनी चाहिए. 2015 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत करने वाले सैमसन ने अब तक सिर्फ चार इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं. हालांकि, अभी तक वह भारत के लिए अपनी प्रतिभा के अनुकूल बल्लेबाज़ी करने में फेल रहे हैं.
गांगुली की कप्तानी में खेल चुके इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा- रोहित शर्मा टी20 में भी जड़ सकते हैं दोहरा शतक
धोनी की तरह बनना चाहते हैं संजू सैमसन, कहा- गिलक्रिस्ट और माही ने विकेटकीपर की परिभाषा बदली
एबीपी न्यूज़
Updated at:
13 Jun 2020 08:03 AM (IST)
संजू सैमसन ने कहा कि वह धोनी की तरह बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं. सैमसन का मानना है कि एडम गिलक्रिस्ट और एमएस धोनी ने क्रिकेट में विकेटकीपर की परिभाषा को बदला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -