अदिति हुंडिया: IPL 2019 फाइनल की वो वायरल गर्ल जिनकी एक तस्वीर ने बना दिया सबको दीवाना, देखें तस्वीरें
अदिति हुंडिया एक क्रिकेट फैन हैं तो वहीं उन्हें धोनी और विराट कोहली काफी पसंद हैं. उनका सबसे बड़ा सपना भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा होना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद उन्हें मिस दिवा 2018 पेजेंट का खइताब मिला इसका बाद वो मिस दिवा सुपरानेशनल बनीं और फिर भारत की तरफ से वो मिस सुपरनेशनल के लिए पोलैंड भी गईं.
अदिति हुंडिया ने एलीट मिस राजस्थान 2016 में भी भाग लिया था जहां वो रनरअप रहीं थी. उनके नाम मिस ब्यूटीफूल आइज़, मिस बॉडी ब्यूटीफुल का भी खिताब है.
दरअसल अदिति हुंडिया एक खूबसूरत ब्यूटू क्विन हैं जो फिलहाल अपनी खूबसूरती के चलते ट्रेंड कर रही है. इंस्टा पर इनके कई फैन पेज भी है.
इंटरनेट के दौर में सिर्फ एक परफेक्ट फोटो या वीडियो आपको मशहूर और वायरल कर सकता है. सोशल मीडिया यूजर्स को जब ऐसी तस्वीर मिलती है तो वो उसे ऐसी तेजी से वायरल करते हैं जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. जैसे आंख मारने वाली लड़की प्रिया प्रकाश वारियर. दरअसल कल आईपीएल के फाइनल मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब मुंबई और चेन्नई के मुकाबले के बीच मिस दिवा सुपरानेशनल 2018 अदिति हुंडिया ने अपनी तस्वीर के बलबूते लोगों का दिल जीता लिया. दरअसल जैसे ही उन्हें मैच के दौरान फ्रेम में कैप्चर किया गया. उनकी तस्वीर वायरल होने लगी.
अदिति हुंडिया ने अपने शोबिज सफर की शुरूआत FBB कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2018 पेजेंट से किया था जहां उन्हें मिस राजस्थान का खिताब दिया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -