सैयद मुश्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट के सुपर लीग के लिए मुंबई ने टीम का एलान कर दिया है. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तरे को टीम की कमान सौंपी गई है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का ये आखिरी मौका होगा. सुपर लीग के मुकाबले
कोलकाता में 21 जनवरी से शुरू होंगे. इस टूर्नामेंट में पांचों क्षेत्र से दो-दो टीमें क्वालीफाई करेंगी.
वेस्ट जोन से बड़ौदा और मुंबई ने सुपर लीग में जगह बनाई है.
नॉर्थ जोन से दिल्ली और पंजाब ने जगह बनाई है.
इस्ट जोन से बंगाल और झारखंड जगह बनाने में सफल रही
साउथ जोन से कर्नाटक और तमिलनाडु ने जगह बनाई
सेंट्रल जोन से राजस्थान और उत्तर प्रदेश ने जगह बनाई है.
सुपर लीग के लिए चुनी गई मुंबई की टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी, सलामी बल्लेबाज जय बिस्ता, अखिल हेरवाडकर, सूर्यकुमार यादव और सिद्देश लाड के अलावा मांसपेशियों में खिचाव के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह मिली है.
टीम :- आदित्य तारे (कप्तान) , धवल कुलकर्णी (उपकप्तान), अखिल हेरवाडेकर, जय बिस्ता, सूर्यकुमार यादव, सिद्देश लाड, शिवम दूबे, शशांक सिंह, श्रेयस अय्यर, आकाश पार्कर, ध्रुमिल मातकर, शरदुल ठाकुर, एकनाथ केड़कर, परिक्षित वालसांगकर, शम्स मुलानी और तुषार देशपांडे.
T20 लीग: तारे को मिली मुंबई की कप्तानी
ABP News Bureau
Updated at:
16 Jan 2018 06:30 PM (IST)
सैयद मुश्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट के सुपर लीग के लिए मुंबई ने टीम का एलान कर दिया है. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तरे को टीम की कमान सौंपी गई है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -