एक्सप्लोरर

AFC Asian Cup 2019: कल है भारतीय फुटबॉल टीम का पहला मैच, यहां जानें सभी प्लेयर्स के बारे में

एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आज से संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला रविवार को थाइलैंड से होगा. भारतीय टीम अपने 2011 के प्रदर्शन को भुलाने के लिए इस बार मैदान पर उतरेगी. यहां जानें भारतीय टीम के सभी प्लेयरों के बारे में.

नई दिल्ली: मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन की देखरेख में भारतीय फुटबाल टीम पांच जनवरी से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रहे एएफसी एशियन कप में खेलने के लिए तैयार है. ब्ल्यू टाइगर्स नाम से मशहूर भारतीय टीम चौथी बार और आठ साल के अंतराल के बाद एएफसी एशियन कप में हिस्सा ले रही है. भारत ने किर्गिज गणराज्य, म्यांमार और मकाउ के साथ हुए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के माध्यम से 24 टीमों की इस प्रतियोगिता के लिए स्थान सुरक्षित किया है. भारत को ग्रुप-ए में बहरीन, थाईलैंड और मेजबान यूएई के साथ रखा गया है. भारतीय टीम अपना पहला मैच छह जनवरी को अबू धाबी में थाईलैंड के खिलाफ खेलेगी.

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने इस टूर्नामेंट के लिए 23 खिलाड़ियों को चुना है. इन 23 खिलाड़ियों में से 22 इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खेलते हैं जबकि एक खिलाड़ी आई-लीग क्लब के लिए खेलते हैं. कांस्टेनटाइन के मार्गदर्शन में भारतीय टीम फीफा रैंकिंग में 170वें स्थान से टाप-100 में पहुंच गई है. साल 2015 के एशियन के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने के बाद भारत ने एशियन कप क्वालीफाईंग के लिए स्थान सुरक्षित किया. इस दौरान भारत ने लगातार 13 मैच जीते. अब जबकि भारतीय टीम एशियन कप के लिए तैयार है, यहां जानें भारतीय टीम के सदस्यों के बारे में.

गोलकीपर

1. गुरप्रीत सिंह संधू

क्लब- बेंगलुरू एफसी

उम्र-26

साल 2017 में नॉर्वे के क्लब स्टाबेक से हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का रुख करने के बाद गुरप्रीत ने क्लब स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. गुरप्रीत की लंबाई और अहम मौकों पर सटीक फैसला लेने का गुण उन्हें एक अच्छा गोलकीपर बनाता है. आईएसएल के दो सीजन में गुरप्रीत ने 30 मैच खेले हैं और सिर्फ 25 गोल खाए हैं. इस दौरान उन्होंने 76 गोल बचाए हैं. वह भारत के लिए 29 मैच खेल चुके हैं.

2. अमरिंदर सिंह

क्लब- मुम्बई सिटी एफसी

उम्र-25 साल

अमरिंदर ने अपने फुटबॉल कॅरियर की शुरुआत एक स्ट्राइकर के तौर पर की थी लेकिन कोच ने उनकी गोलकीपिंग क्षमताओं को पहचाना. पंजाब में जन्मे अमरिंदर आईएसएल में मुम्बई सिटी एफसी के लिए खेलते हैं और इससे पहले, पुणे एफसी, एटीके और बेंगलुरू एफसी के लिए खेल चुके हैं.

3. विशाल कैथ

क्लब- पुणे सिटी

उम्र-22

विशाल कैथ ने एफसी पुणे सिटी के लिए खेलते हुए अपनी प्रतिभा को साबित किया है. कैथ ने आईएसएल करियर में 21 मैचों में सात क्लीन शीट हासिल किया है. वह 2018 के सैफ चैम्पियनशिप के लिए भारत के पसंदीदा गोलकीपर थे. वह सभी चार मैचों में खेले थे और दो क्लीन शीट हासिल की थी.

डिफेंडर-

1. प्रीतम कोटाल

क्लब- एटीके

पोजीशन- राइट बैक

उर्म-25

टाटा फुटबाल अकादमी (टीएफए) से निकले कोटाल ने बीते तीन साल में खुद को भारत के अग्रणी राइट बैक के रूप में स्थापित किया है. पश्चिम बंगाल निवासी कोटाल इससे पहले मोहन बागान, एफसी पुणे सिटी, दिल्ली डायनामोज और एटीके के लिए खेल चुके हैं. कोटाल डिफेंस में लेफ्ट साइड को भी सुरक्षित रखने की काबिलियत रखते हैं.

2. सार्थक गोलुइ

क्लब- एफसी पुणे सिटी

पोजीशन- राइट बैक

उम्र -21

राइट बैक पोजीशन पर खेलने वाले सार्थक को बिना रुके और बिना थके भागते रहने के लिए जाना जाता है. वह एक ऐसे पावरहाउस हैं, जो अटैक में भी भागीदारी दे सकते हैं और अग्रिम पंक्ति के अपने साथियों की मदद के लिए आगे आ सकते हैं. आईएसएल के बीते दो सीजन से वह पुणे सिटी के लिए खेल रहे हैं और 21 मैचों में क्लब के लिए उनके नाम एक गोल और चार एसिस्ट हैं.

3. संदेश झिंगन

क्लब- केरला ब्लास्टर्स

पोजीशन- सेंटर/राइट बैक

उम्र -25

चंडीगढ़ में जन्मे संदेश झिंगन हाल के वर्षो में देश और क्लब के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. अब तक आईएसएल में वह केरल के लिए ही खेले हैं. वह क्लब के लिए 70 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान चार एसिस्ट किए हैं. संदेश शारीरिक रूप से मजबूत लम्बे कद के डिफेंडर हैं और काफी अग्रेसिव और नो-नानसेंस अप्रोच रखते हैं. वह राइट बैक में भी खेल सकते हैं और इसी कारण वह भारतीय टीम के लिए काफी उपयोगी हैं.

4. अनस एडाथोडिका

क्लब- केरला ब्लास्टर्स

पोजीशन- सेंटरबैक

उम्र-31

केरल में फुटबाल के गढ़ माने जाने वाले मालापुरम के निवासी अनस को 2007 में पहली बार मुम्बई एफसी ने ब्रेक दिया था. साल 2015 में वह आईएसएल की टीम दिल्ली डायनामोज के साथ जुड़े. साल 2017 में वह प्लेअर ड्राफ्ट के तहत जमशेदपुर एफसी द्वारा चुने गए लिगन 2018-19 सीजन में वह अपने घर केरल का रुख करने में सफल रहे. अनस ने आईएसएल में कुल 37 मैच खेले हैं और एक गोल किया है. भारत के लिए अनस ने 15 मैच खेले हैं. संदेश झिंगन के साथ अच्छा तालमेल होने के कारण कोच स्टीफेन कांस्टेनटाइन ने उन्हें सेंटर बैक के तौर पर टीम में शामिल किया है.

5. सलाम रंजन सिंह

क्लब- ईस्ट बंगाल

पोजीशन- सेंटर बैक

उम्र- 23

मणिपुर में जन्मे सलाम रंजन सिंह पुणे एफसी अकादमी की पैदावार हैं. आई-लीग के 2013-14 सीजन में उन्होंने पदार्पण किया. तीन साल वह पुणे के लिए खेले, जिसमें एक साल बेंगलुरू एफसी के साथ लोन पर आधारित टेन्योर शामिल है. अभी वह ईस्ट बंगाल के लिए खेल रहे हैं और राष्ट्रीय टीम में शामिल आई-लीग के एकमात्र खिलाड़ी हैं.

6. सुभाशीष बोस

क्लब- मुम्बई सिटी एफसी

पोजीशन- लेफ्ट/सेंटर बैक

उम्र-23

सुभाशीष बोस पुणे एफसी यूथ अकादमी से निकले खिलाड़ी हैं. साल 2016 में बोस ने आई-लीग में स्पोर्टिग क्लब गोवा के लिए खेलते हुए पेशेवर कॅरियर का आगाज किया था. यह युवा खिलाड़ी मोहन बागान और बेंगलुरू एफसी के लिए खेल चुके हैं और अभी मुंबई सिटी एफसी के लिए खेल रहे हैं. कोलकाता में जन्मे बोस जरूरत पड़ने पर सेंटर बैक भी खेल सकते हैं लेकिन स्वभाविक तौर पर वह लेफ्ट-बैक पोजीशन पर बेहतर खेलते हैं.

7. नारायण दास

क्लब- दिल्ली डायनामोज

पोजीशन- लेफ्ट बैक

उम्र- 25 साल

नारायण पश्चिम बंगाल निवासी हैं और टाटा फुटबाल अकादमी से निकले हैं. बाएं पैर के डिफेंडर ने अपने पेशेवर करियर के दौरान पेलियान एरोज, ईस्ट बंगाल, डेम्पो, एफसी पुणे सिटी और एएफसी गोवा जैसे प्रमुख क्लबो को सेवाएं देने के बाद दिल्ली का रुख किया. साल 2013 में वह पहली बार भारत के लिए खेले.

मिडफील्डर

1. उदांता सिंह

क्लब- बेंगलुरू एफसी

पोजीशन- राइट विंग

उम्र- 22 साल

उदांता भी टाटा फुटबाल अकादमी से निकले हैं. वह स्पीडी विंगर हैं और काफी कलात्मक हैं. मणिपुर में जन्मे उदांता साल 2014 में बेंगलुरू एफसी में शामिल हुए और तब से लेकर आज तक वह इस क्लब के अहम सदस्य बने हुए हैं. इस सीजन आईएसएल में धीमी शुरूआत के बाद इस विंगर ने तीन गोल किए हैं.

2. रोवलिन बोर्गेस

क्लब- नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी

पोजीशन- सेंट्रल/डिफेंसिव मिडफील्डर

उम्र- 26

स्पोर्टिग क्लब दे गोवा के लिए खेलते हुए बोर्गेस ने अपनी चमक दिखाई और देश के टाप डिफेंसिव मिडफील्डर्स में से एक बनकर उभरे. स्पोर्टिग के लिए पांच सीजन खेलने के बाद गोवा निवासी बोर्गेस ने 2016 में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी का रुख किया और इस क्लब के अहम सदस्य बन गए. बोर्गेस एशियन कप क्वीलफिकेशन अभियान में भारत के अहम किरदार थे और मकाउ पर मिली जीत में गोल भी किया था. आईएसएल में वह इस सीजन अब तक 12 मैचे में दो गोल और दो एसिस्ट दे चुक हैं.

3. अनिरुद्ध थापा

क्लब- चेन्नइयन एफसी

पोजीशन- सेंट्रल मिडफील्डर

उम्र- 20 साल

देहरादून में जन्मे अनिरुद्ध थापा 2016 में चेन्नइयन एफसी के लिए खेलते हुए भारतीय फुटबाल में आए. बाद में वह लोन पर मिनर्वा पंजाब के लिए भी खेले लेकिन बाद में चेन्नई लौटकर इस टीम के अहम सदस्य बन गए. उनका विजन और पासिंग रेंज उन्हें भारत का ट्रम्प कार्ड बनाता है. वह भारत के लिए अटैकिंग मिडफील्डर के तौर पर भी खेल सकते हैं. वह आईएसएल में 29 मैचों में दो गोल और तीन एसिस्ट दे चुके हैं. वह भारत के लिए 13 मैच खेले हैं.

4. विनीत राय

क्लब- दिल्ली डायनामोज

पोजीशन- सेंट्रल मिडफील्डर

उम्र- 21 साल

असम में जन्मे विनीत देश के सबसे अच्छे मिडफील्डरों में से एक हैं. आईएसएल में वह पहली बार 2016 में केरल के लिए खेले और फिर दिल्ली का रुख किया. तकनीकी रूप से मजबूत विनीत मिडफील्ड में गेम के टेम्पो को कंट्रोल कर सकते हैं. हाल ही बांग्लादेश में समाप्त 2018 सैफ चैम्पियनशिप में विनीत ने सराहनीय प्रदर्शन किया था.

5. हालीचरण नारजारे

क्लब- केरला ब्लास्टर्स

पोजीशन- लेफ्ट/राइट विंगर

उम्र- 24 साल

नारजारे एक प्रतिभाशाली विंगर हैं, जो दोनों फ्लैंक से बराबर क्षमता के साथ खेल सकते हैं. इस खिलाड़ी ने अपना पेशेवर करियर इंडियन एरोज के साथ 2014 में शुरू किया था और बाद में एफसी गोवा से जुड़ गए. साल 2015 में वह गोवा से नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी गए और फिर तीन सीजन तक इस क्लब के लिए खेले. अभी वह केरल के साथ हैं और आईएसएल में कुल 43 मैच खेल चुके हैं. उनके नाम पांच गोल और एक एसिस्ट है. साल 2015 में वह पहली बार भारत के लिए खेले और 23 मैचों में एक गोल कर चुके हैं.

6.आशिक कुरुनियन

क्लब- एफसी पुणे सिटी

पोजीशन- विंगर

उम्र- 22 साल

कुरिनियन भारतीय टीम में शामिल उन चुनिंदा खिलाड़ी में से एक हैं, जो यूरोप में विलारियल क्लब की सी टीम के साथ प्रशिक्षण कर चुके हैं. इसके बाद से 22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने खुद को भारतीय राष्ट्रीय टीम के प्रमुख चेहरे के रूप में स्थापित किया है. 2018 में वह चीनी ताइपे के खिलाफ इंटरकांटिनेंटल कप में भारत के लिए पहली बार खेले.

7. जर्मनप्रीत सिंह

क्लब: चेन्नइयन एफसी

पोजीशन: मिडफील्डर

उम्र: 22

जर्मनप्रीत सिंह टाटा फुटबाल अकादमी से निकले हैं. 2017-18 सत्र में चेन्नइयन की तरफ से खेलते हुए वह चमके और जॉन ग्रेगोरी की टीम का अहम हिस्सा बन गए जिसने ट्रॉफी अपने नाम की. यह मिडफील्डर अपनी पासिंग क्षमता से चीजों को सामान्य रखता है और हमेशा मेहनत के लिए तैयार रहता है. वह विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के बीच के गैप को आसानी से भांपते हैं. भारत के लिए उन्होंने तीन मैच खेले हैं.

8. जैकीचंद सिंह

क्लब: एफसी गोवा

पोजीशन: विंगर

उम्र: 26 साल

जैकीचंद आई-लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली रॉयल वाहिंगदोह की टीम का अहम हिस्सा थे. इसके बाद मणिपुर में जन्मे यह खिलाड़ी कई क्लबों में खेले और इस समय एफसी गोवा में हैं. सर्जियो लोबेरा के मार्गदर्शन में यह खिलाड़ी अपने आप में लगातार सुधार कर रहे हैं. उनके नाम इस सीजन में दो गोल और इतने ही एसिस्ट हैं. यह विंगर स्टीफन कांस्टेनटाइन की टीम का 2015 से अहम हिस्सा हैं. वह यूएई में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे.

9. प्रणॉय हल्दर

क्लब : एटीके

पोजीशन : सेंट्रल डिफेंसिव मिडफील्डर

उम्र : 25

मिडफील्डर प्रणॉय हल्दर ने हालिया वर्षो में भारतीय टीम में मिडफील्ड को अपने जिम्मे उठा लिया है. उनकी फुटबाल को लेकर एप्रोच की कई फुटबाल पंडितों ने तारीफ की है. एफसी गोवा और मुंबई सिटी से खेलने के बाद प्रणॉय एटीके पहुंचे वह 2018-19 सीजन में स्टीव कोपेल की आक्रामक मिडफील्ड का अहम हिस्सा हैं. उन्होंने अनिरुद्ध थापा के साथ मिलकर मजबूत साझेदारी बनाई है. एशियन कप में विपक्षी टीम के अटैक को तोड़ने में वह अहम भूमिका निभाएंगे. भारत के लिए उन्होंने 11 मैच खेले हैं जिसमें से एक में गोल किया है.

फॉरवर्ड:

1. सुनील छेत्री

क्लब: बेंगलुरु एफसी

पोजीशन: सेंटर फॉरवर्ड

उम्र: 34

राष्ट्रीय टीम के चमकदार खिलाड़ी छेत्री को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. वह टीम की लंबे समय से सेवा कर रहे हैं. छेत्री ने भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल किए हैं. वह किसी भी पल विपक्षी टीम को छकाने का माद्दा रखते हैं. छेत्री उम्र के साथ और बेहतर होते जा रहे और एक पूर्ण सेंटर फॉरवर्ड खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. दिल्ली में पैदा होने वाले इस खिलाड़ी ने कोलकाता के दोनों दिग्गज क्लबों से खेला है. साथ ही वह स्पोर्टिग लिस्बन बी और मेजर लीग सोकर (एमएलएस) के लिए खेल चुके हैं. इसके बाद उन्होंने बेंगलुरू का रुख किया.

2. जेजे लालपेखलुआ

क्लब : चेन्नइयन एफसी

पोजीशन : स्ट्राइकर

उम्र : 27

जेजे अपने मूव को शानदार तरीके से अंजाम तक पहुंचाने में माहिर हैं. वह गोल के सामने स्कोर करने को लेकर माहिर हैं. पुणे एफसी के साथ शुरुआत करने वाले मिजोरम में पैदा हुआ यह स्ट्राइकर अपनी प्रतिबद्धता और जुनून के लिए जाना जाता है. वह 2014 में चेन्नइयन के साथ आए और तभी से आईएसएल के सभी सीजन चेन्नइयन के साथ खेले.

3. सुमित पस्सी

क्लब: जमशेदपुर एफसी

पोजीशन: सेंटर फॉरवर्ड

उम्र: 24

चंडीगढ़ फुटबॉल अकादमी से निकलने वाले सुमित ने राष्ट्रीय टीम के लिए पहला मैच 2016 में एशियन कप क्वालीफायर मैचों में खेला था. इसके बाद वह जमशेदपुर पहुंचे और आईएसएल के इस सीजन में दो गोल कर चुके हैं. वह मेहनती सेंटर फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं. वह अपने खेल को रोकना, उसमें तेजी लाना और अच्छे मूव करना जानते हैं.

4. बलवंत सिंह

क्लब: एटीके

पोजीशन: सेंटर फॉरवर्ड, लेफ्ट विंग

होशिरपुर में पैदा होने वाले यह खिलाड़ी विपक्षी टीम के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं. जेसीटी से निकल कर आने वाले यह खिलाड़ी कई बड़े क्लबों के लिए खेल चुके हैं जिनमें सल्गावकर, चर्चचिल ब्रदर्स और मोहन बागान के नाम शामिल हैं.

भारत के लिए पदार्पण करने के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन बलवंत को जब मौका मिला उन्होंने उसे भुनाया और अपने पहले मैच में मौरिशियस के खिलाफ गोल किए. इसके बाद से उनके खेल में सुधार आता गया और अब वह कांस्टेनटाइन की टीम का अहम हिस्सा हैं.

Sports LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

एग्जिट पोल हो जाएंगे गलत? महाराष्ट्र-झारखंड पर फलोदी सट्टा बाजार के ताजा भाव ने सबको चौंकाया, जानें यूपी-राजस्थान पर क्या कह रहे आंकड़े
एग्जिट पोल हो जाएंगे गलत? महाराष्ट्र-झारखंड पर फलोदी सट्टा बाजार के ताजा भाव ने सबको चौंकाया
Fact Check: '1992 के दंगों में शामिल होना गलती थी माफ करो', उद्धव ठाकरे के नाम पर वायरल हो रहा पोस्ट, जानें क्या ही इसकी सच्चाई
'1992 के दंगों में शामिल होना गलती थी माफ करो', उद्धव ठाकरे के नाम पर वायरल हो रहा पोस्ट, जानें क्या ही इसकी सच्चाई
The Sabarmati Report BO Collection: विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
Watch: पर्थ टेस्ट में दिखा गजब का नजारा, नाथन ल्योन ने ऋषभ पंत से पूछा- IPL में किस टीम में जाओगे, फिर...
पर्थ टेस्ट में दिखा गजब का नजारा, नाथन ल्योन ने ऋषभ पंत से पूछा- IPL में किस टीम में जाओगे, फिर...
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Volcano Blast : यूरोपीय देश आइसलैंड के ज्वालामुखी में हुआ भीषण विस्फोट,3 साल में 10वीं बार हुआ धमाकाBreaking News : Punjab के जालंधर में आतंकी लखबीर सिंह के दो गुर्गों का एनकाउंटरThe Sabarmati Report : 22 साल बाद. .. गोधरा की आई याद | ABP NEWSExit Poll 2024 : Maharashtra Election Result से पहले Exit Poll ने सबको चौंका दिया

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
एग्जिट पोल हो जाएंगे गलत? महाराष्ट्र-झारखंड पर फलोदी सट्टा बाजार के ताजा भाव ने सबको चौंकाया, जानें यूपी-राजस्थान पर क्या कह रहे आंकड़े
एग्जिट पोल हो जाएंगे गलत? महाराष्ट्र-झारखंड पर फलोदी सट्टा बाजार के ताजा भाव ने सबको चौंकाया
Fact Check: '1992 के दंगों में शामिल होना गलती थी माफ करो', उद्धव ठाकरे के नाम पर वायरल हो रहा पोस्ट, जानें क्या ही इसकी सच्चाई
'1992 के दंगों में शामिल होना गलती थी माफ करो', उद्धव ठाकरे के नाम पर वायरल हो रहा पोस्ट, जानें क्या ही इसकी सच्चाई
The Sabarmati Report BO Collection: विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
Watch: पर्थ टेस्ट में दिखा गजब का नजारा, नाथन ल्योन ने ऋषभ पंत से पूछा- IPL में किस टीम में जाओगे, फिर...
पर्थ टेस्ट में दिखा गजब का नजारा, नाथन ल्योन ने ऋषभ पंत से पूछा- IPL में किस टीम में जाओगे, फिर...
दस या बाहर महीने नहीं बल्कि सालों तक प्रेग्नेंट रहते हैं ये जानवर, जानकर नहीं होगा यकीन
दस या बाहर महीने नहीं बल्कि सालों तक प्रेग्नेंट रहते हैं ये जानवर, जानकर नहीं होगा यकीन
नोरा फतेही के डांस के साथ-साथ उनकी जबरदस्त फिटनेस के भी कायल हैं फैंस,जानें क्या है सीक्रेट
नोरा फतेही के डांस के साथ-साथ उनकी जबरदस्त फिटनेस के भी कायल हैं फैंस
MSBSHSE 10th Exam: महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 17 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं
महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 17 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं
जनजातीय गौरव दिवस  का आयोजन है आदिवासी अंचलों में सत्ताधारी दल की पहुंच की योजना
जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन है आदिवासी अंचलों में सत्ताधारी दल की पहुंच की योजना
Embed widget