नई दिल्ली: अफगानिस्तान के लेग स्पिन गेंदबाज राशिद खान की मां का निधन हो गया है. क्रिकेटर ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी. राशिद खान ने मां को याद करते हुए बेहद इमोशनल ट्वीट कर लिखा, ''मां आप मेरा घर थीं, मेरे पास घर नहीं था लेकिन आप थीं. मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि अब आप मेरे साथ नहीं हैं. मैं आपको हमेशा याद करूंगा मां. 'रेस्ट इन पीस'.''


राशिद खान की मां के निधन पर सचिन ने उन्हें सांत्वना दी. पूर्व भारतीय क्रिेकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा, ''किसी ऐसे व्यक्ति को खोने का दर्द जो हमें निस्वार्थ भाव से प्यार करता था, उसे खोने का दर्द समझना असंभव होता है. आपकी मां हमेशा आप पर नजर बनाए रखेंगी राशिद. आपके और आपके परिवार के प्रति मेरी सांत्वनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे''.


बता दें कि 12 जून को राशिद खान ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी मां बीमार है. राशिद ने अपने फैन्स से दुआ करने के लिए कहा था. 


राशिद आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से खेलते हैं. वह शानदार गेंदबाज होने के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं. अब तक वह आईपीएल में 46 मैच खेल चुके हैं. जिसमें वह गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा चुके हैं. वहीं, 21 वर्षीय क्रिकेटर के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो वह अफगानिस्तान की टीम की तरफ से 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिसमें वह 23 विकेट चटका चुके हैं. वहीं 71 वनडे मैचों में राशिद 133 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं टी-20 मैचों की बात की जाए तो 48 टी-20 मैच में वह 89 विकेट हासिल कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


चीनी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने के लिए जल्द होगी बैठक, IOA के सेक्रेटरी जनरल ने ABP न्यूज़ को दी जानकारी


साल 2019 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को हल्के में लिया जो बहुत बड़ी बेवकूफी साबित हुई: वकार यूनिस