नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पर्थ टेस्ट का नतीजा सामने आ गया है. जहां ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में भारत को 146 रनों से मात दे दी. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा जहां मिचेल स्टार्क और नैथन लॉयन को 5-8 विकेट हासिल हुए.


कप्तान विराट कोहली ने पहले इनिंग्स में शानदार शतक जड़ा था तो वहीं दूसरे बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन ये प्रदर्शन भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में नहीं दोहरा पाई. नतीजा भारती के आखिरी के 5 विकेट मात्र 28 रनों पर गंवा दिए. हार के बाद विराट ने कहा कि, हम टुकड़ों में अच्छा खेले और यही चीज हमें अगले मैच में भी लेकर जानी चाहिए. टीम ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर खेल खेला और पहले बैटिंग करते हुए इस पिच पर 330 रन बनाना उनके लिए फायदेमंद रहा. वो जीतना डिजर्व करते थे.'


विराट कोहली ने आगे कहा, 'जब आप मैदान में होते हैं तो किसी को कम नहीं समझ सकते. हां अगर ऑस्ट्रेलिया ने 30-40 रन कम बनाए होते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने हमारे सामने चुनौती पूर्ण लक्ष्य रखा.'


गेंदबाजों की तारीफ करते हुए विराट ने कहा, 'हमारे तेज गेंजबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. जब हमने पिच को देखा तो हमने जडेजा के बारे में सोचा ही नहीं. हम 4 तेज गेंदबाजों के साथ ही जाना चाहते थे. नाथन लायन की गेंदबाजी अच्छी रही. हम अब अगले मैच के बारे में सोच रहे हैं और जीतना चाहते हैं.'