INDvsENG: 86 साल बाद इंग्लैंड ने देखी 'ऐसी' शर्मनाक हार!
इंग्लैंड के खिलाड़ी विराट या किसी भी भारतीय खिलाड़ी के बारे में हार के बाद कुछ भी बयानबाज़ी करे लेकिन उसके लिए ये दौरा कितना दर्दनाक रहा है इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये रिकॉर्ड है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजबकि इंग्लैंड के अलावा ऐसा क्रिकेट इतिहास में साल 2011 में एक बार फिर हुआ वो भी सिर्फ श्रीलंकन टीम के साथ.
जी हां यकीन कर पाना मुश्किल है लेकिन पहली पारी में 400 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की टीम को पारी से हारना पड़ा हो ऐसा 2016 से पहले आखिरी बार 1930 में हुआ था.
विवाद अपनी जगह है लेकिन इंग्लैंड टीम को मुंबई के वानखेड़े में एक पारी और 36 रनों के साथ ऐसी हार का सामना करना पड़ा है जो क्रिकेट इतिहास में उसके लिए पूरे 86 साल बाद लौटकर आई है.
इस मुकाबले में एक विवाद भी खड़ा हो गया जब इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने यह कहकर विवाद को जन्म दे दिया था कि 'कोहली ने अधिकतर रन भारतीय परिस्थितियों में बनाये हैं और उनके अनुसार इससे उनकी कमजोरियां खुलकर सामने नहीं आ रही हैं.'
टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के चौथे मुकाबले को मुंबई में जीतकर सीरीज़ को 3-0 से अपने नाम कर लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -