T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद खिलाड़ियों ने जूते में बीयर डालकर पी, देखें ड्रेसिंग रूम का वायरल वीडियो
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम का एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खिलाड़ी जूते में बीयर भरकर पीते दिखाई दे रहे हैं.
रविवार को खेले गए टी-20 फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराकर जीत हासिल की. विश्व चैंपियन बनने की खुशी ऑस्ट्रेलिया के हर खिलाड़ी पर दिखाई दी. वहीं, अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम का एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खिलाड़ी जूते में बीयर भरकर पीते दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल ये वीडियो ड्रेसिंग रूम की है जहीं बल्लेबाज मैथ्यू वेड और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस जूते में बीयर पीते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख फैंस हैरान हो रहे हैं. वहीं, आप शायद ये बात जानकर हैरान होंगे कि ऑस्ट्रेलिया में जूते में बीयर पीकर जश्न मनाना एक परंपरा के तौर पर देखा जाता है.
View this post on Instagram
शूई नाम से जानी जाती परंपरा
बता दें, ऑस्ट्रेलिया में जूते में बीयर पीने की इस परंपरा को शूई कहा जाता है. इस तरह का सेलिब्रेशन बहुत आम माना जाता है. इस शुई परंपरा की नीव साल 2016 में आयोजित जर्मन ग्रैंड प्रिक्स में फॉर्मूला वन स्टार डेनियल रिकियार्डो ने रखी थी. जिसके बाद से लगातार बड़े से बड़ा खिलाड़ी और कलाकार इस तरह अपनी खुशी को जाहिर करते हैं.
वहीं, अब इस परंपरा को अन्य देशों में भी अपनाते हुए देखा गया है. हाल ही में ब्रिटिश रेसिंग ड्राइवर लुइस हेमिल्टन ने 'एमीलिया रोमाग्ना ग्रैंड प्रिक्स' की पोडियम सेरेमनी पर इसी तरह जूते में बीयर डालकर पीते हुए दिखाई दिए थे.
यह भी पढ़ें.