Krunal Pandya & Kieron Pollard: भारतीय टीम के आलराउंडर क्रुणाल पांड्या वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउडंर कीरोन पोलार्ड के घर पहुंच गए. दरअसल, भारतीय टीम हाल ही में वेस्टइंडीज से सीरीज खेलने के लिए वहां के दौरे पर थी. इसी बीच भारत के आलराउंडर और क्रुणाल पांड्या के छोटे भाई हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज के दिग्ग्ज पूर्व आलराउंडर कीरन पोलार्ड के घर गए थे. अब हार्दिक के बाद उनके बड़े भाई क्रुणाल भी अपने दोस्त कीरन पोलार्ड से मिलने उनके घर गए. उन्होंने इसकी तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की है.


क्रुणाल के पहले हार्दिक गए थे पोलार्ड के घर
वहीं अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या के पहले भारतीय टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्य वेस्टइंडीज के दिग्ग्ज पूर्व आलराउंडर कीरोन पोलार्ड के घर गए थे. उन्होंने ने भी इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. उन्होंने तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था कि किंग के घर आये बगैर कैरेबियन दौरा पूरा हो ही नहीं सकता है. उन्होंने आगे लिखा कि कीरोन पोलार्ड मेरे फेवरेट हैं, साथ ही उनकी बहुत खूबसूरत फैमली है. हार्दिक पांड्या ने कैप्शन में आगे लिखा कि अपने घर पर मेहमानबाजी के लिए शुक्रिया मेरे भाई. इसके अलावा भारतीय ऑलराउंडर ने इमोजी शेयर किया है.



लंबे वक्त से है पांड्या ब्रदर्स और पोलार्ड की दोस्ती
आपको बता दें कि हार्दिक और क्रुणाल पांड्या की कीरोन पोलार्ड से लंबे समय से काफी शानदार दोस्ती है. भारतीय टीम जब भी वेस्टइंडीज का दौरा करती है तो यह दोनों पोलार्ड से मिलने जरूर जाते हैं. गौरतलब है कि साल 2015 से लेकर 2021 तक हार्दिक, क्रुणाल और पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए साथ खेल चुके हैं. हालांकि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में हार्दिक पांड्या गुजरात का हिस्सा बन गए और क्रुणाल लखनऊ टीम का हिस्सा बन गए हैं.



यह भी पढ़ें:


CWG 2022: वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा का वतन वापसी पर हुआ भव्य स्वागत, 67KG कैटेगरी में जीता था गोल्ड मेडल


Lakshya Sen Wins Gold: लक्ष्य सेन के गोल्ड मेडल जीतने के बाद अल्मोड़ा में जश्न का माहौल, खूब बांटी गई मिठाईयां