Aus v Ind: टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर कैफ ने किया ट्वीट, हरभजन सिंह ने 'अंग्रेजी' को लेकर किया ट्रोल
ऐडिलेड टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कम टोटल स्कोर खड़ा किया, जिसके बाद टीम को 8 विकेट से हार मिली.मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया, "शाम के समय को लेकर प्लेयर्स डरे हुए थे, लेकिन इंडियन टीम ने इतना खराब प्रदर्शन सुबह के समय किया."मोहम्मद कैफ के इस ट्वीट के बाद हरभजन सिंह ने उन्हें मजाकिया अंदाज में ट्रोल कर दिया. उन्होंने लिखा, "भाई साहब इतनी अंग्रेजी"
टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद कई दिग्गज भारतीय पारी को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. भारत को मिली करारी हार के बाद क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने मोहम्मद कैफ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. वहीं, कैफ के ट्वीट को कोर-ट्वीट करते हुए ऑफ़-स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्रोल कर दिया.
ऐडिलेड टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कम टोटल स्कोर खड़ा किया, जिसके बाद टीम को 8 विकेट से हार मिली. इस हार के बाद मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया, " 36/9 ऐडिलेड में चमकदार धूप में ये देखने को मिला, ना कि शाम के समय जब लाइट जलनी शुरू होती है. शाम के समय को लेकर प्लेयर्स डरे हुए थे, लेकिन इंडियन टीम ने इतना खराब प्रदर्शन सुबह के समय किया."
कैफ ने ट्वीट कर दी अपनी राय
उन्होंने ट्वीट कर बताया, "नेट्स पर या लिमिटेड ओवर के गेम में आप चाहे जितना खेल लें लेकिन टेस्ट के लिए आप तैयार नहीं हो सकते." उन्होंने बताया कि लाल या गुलाबी गेंद से बल्लेबाजी सही तकनीक के साथ-साथ आपके स्वभाव पर भी निर्भर करता है. कैफ के इस ट्वीट पर लोगों ने भी अपनी राय रखी. कुछ लोगों ने बताया कि भारतीय बल्लेबाजों में धैर्य की कमी दिखी. वहीं, कुछ लोगों ने लि
खा कि निश्चित रूप से भारतीय टीम अगले मैच में कमबैक करेगी.हरभजन सिंह ने ली चुटकी
कैफ के इस ट्वीट के बाद हरभजन सिंह ने उन्हें मजाकिया अंदाज में ट्रोल कर दिया. उन्होंने कोर-ट्वीट कर लिखा, "भाई साहब इतनी अंग्रेजी." वहीं, यूजर्स ने भी मजाकिया अंदाज में कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "आप चाहें तो गूगल ट्रांसलेटर यूज कर सकते हैं." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, " पाजी आप भी उन्हें अंग्रेजी में ही जवाब दीजिए."
ये भी पढ़ें :-
IND Vs AUS: सिडनी में कोरोना वायरस के मामले बढ़े, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ले सकता है बड़ा फैसला
IND Vs AUS: कमिंस-हेजलवुड ने किया कमाल, टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए बेहद ही खास मुकाम