दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कहा है कि पिछले सीजन उनके लिए अच्छा नहीं रहा था. 25 साल के इस तेज़ गेंदबाज़ ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीकी टीम में अपने 5 साल का समय पूरा किया था. पिछले 12 महीनों में रबाडा ने 6 टेस्ट मैचों में 21 विकेट लिए थे वहीं 5 टी20 मैचों उन्होंने 5 विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने कहा कि " मैं पिछले साल में कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाया था. वैसे स्टेटिस्टिक्स के हिसाब से उतना खराब प्रदर्शन तो नही रहा लेकिन मैं सही लाइन लेंथ पर गेंद नही डाल पाया. अब नई ऊंचाई पर अपना टारगेट सेट करना चाहता हूं. "
लगभग साढ़े 5 साल से दक्षिण अफ्रीकी टीम में खेलने वाले रबाडा ने अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल मैदान पर खेला था. इसके 1 साल के अंदर इस तेज़ गेंदबाज़ ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. "रबाडा ने कहा कि, 5 साल बहुत जल्दी निकल गया. जैसे कि कुछ पता ही नही चला. मैं खुश हूं कि मुझे पिछले कुछ हफ़्तों से आराम करने का मौका मिला. अंतररास्ट्रीय क्रिकेट से थोड़ा समय के लिए ब्रेक मिलने के बाद अब मेरे लिए अगला टारगेट सेट करने आसान रहेगा ",
दक्षिण अफ्रीका में कुछ हफ्तों से बाकी देशों की तरह क्रिकेट बंद है . लेकिन उम्मीद ये है कि इसी महीने से लोकल लेवल पर क्रिकेट का खेल शुरू हो जाएगा .
इससे पहले क्रिकेट साउथ अफ्रीका की तरफ से ये बयान आया था कि वो अगस्त के महीने में भारत को 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए आमंत्रित करेगा . हालांकि ये अभी भी तय नही है कि टीम टीम वहां खेलने जाएगी या नहीं.
बीसीईसीई से फिलहाल इस सीरीज पर कोई कोई घोषणा की उम्मीद तो नहीं है लेकिन जून के अंत तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड शायद ये बता देगी की इस साल दक्षिण अफ्रीका में कगिसो रबाडा बनाम विराट कोहली की लड़ाई देखने को मिलेगा या नही .