एक्सप्लोरर
Advertisement
वेस्ट ब्रोमविच के खिलाफ हार के बाद मोरीनियो ने कहा, ' अगले मैच में लूंगा खिलाड़ियों से बदला'
मोरीनियो ने वेस्ट ब्रोमविच एल्बियोन के खिलाफ हार के बाद कई स्टार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाने की कसम खाई है.
नई दिल्ली: इंग्लिश प्रीमियर लीग के मैच में हुए बड़े उलटफेर के बाद मैनचेस्ट यूनाईटेड के कोच होसे मोरीनियो ने अपने टीम के खिलाड़ियों को लताड़ लगाई है. मोरीनियो ने वेस्ट ब्रोमविच एल्बियोन के खिलाफ हार के बाद कई स्टार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाने की कसम खाई है.
आपको बता दें कि यूनाईटेड को अपने ही मैदान पर अंक तालिक में सबसे निचले पायदान पर चल रहे एल्बियोन के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा जो विरोधी टीम की तीन महीने में पहली जीत थी.
मैनचेस्टर सिटी के नाम हुआ प्रीमियर लीग
यूनाईटेड की इस हार के साथ चिर प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब भी जीत लिया.
इस हार से नाराज मोरीनियो ने अपने खिलाड़ियों पर आरोप लगाया है कि दो हफ्ते पहले सिटी को हराने के बाद उन्होंने बाकी मैचों को पर्याप्त तवज्जो नहीं दी.
टीम चुनते समय करूंगा कारवाई: मोरीनियो
मोरीनियो अब बोरनेमोथ के खिलाफ होने वाले प्रीमियर लीग मैच और शनिवार को वेम्बले में टोटेनहैम के खिलाफ होने वाले एफए कप सेमीफाइनल के लिए टीम चुनते हुए कार्रवाई करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘रोटेशन सही शब्द नहीं है. अगर मैं किसी खिलाड़ी को बोरनेमोथ के खिलाफ खिलाता हूं और वह शानदार खेलता है तो वह सेमीफाइनल खेलेगा.’’
मोरीनियो ने कहा, ‘‘यह रोटेशन नहीं है क्योंकि रोटेशन यह हुआ कि बोरनेमोथ के खिलाफ खेलने वाले खिलाड़ी को ऐसे खिलाड़ी को आराम देना है जो स्पर्स के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगा.’’
इन खिलाड़ियों को दिया जा सकता है मौका
आपको बता दें की वेस्ट ब्रोम के खिलाफ हुए मैच में मार्कस रैशफोर्ड, एंथोनी मार्शल और जेसी लिंगार्ड सब्सिट्यूट थे जिनको बॉर्नमाउथ के खिलाफ मैच के लिए वापस बुलाया जा सकता है. तो वहीं फिल जोन्स, मार्कस रोजो, स्कॉट मैक टामिने और ल्यूक शॉ को भी शामिल किया जा सकता है.
फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को मिलेगा मौका: मोरीनियो
एफए कप यूनाईटेड के लिए आखिरी मौका होगा सीजन खत्म होने के बाद किसी कप के साथ घर जाने का तो वहीं मोरीनियो ने कहा कि स्पर्स के खिलाफ वो उन्हीं खिलाड़ियों को खेलने का मौका देंगे जो फॉर्म में हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion