Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन के बाद महिला क्रिकेटर्स को रेलवे देगा प्रमोशन
ABP News Bureau
Updated at:
24 Jul 2017 11:25 AM (IST)
NEXT
PREV
नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज भारतीय विश्व कप टीम की उन महिला क्रिकेटरों के लिये समय से पूर्व पदोन्नति की घोषणा की जो रेलवे से जुड़ी हुई हैं.
भारत की 15 सदस्यीय महिला टीम में से 10 खिलाड़ी रेलवे से जुड़ी हुई हैं जिसमें कप्तान मिताली राज और उप कप्तान हरमनप्रीत कौर भी शामिल हैं.
समय से पूर्व पदोन्नति के अलावा लड़कियों के लिये नकद पुरस्कार भी होंगे.
आपको बता दें कि भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज़ हरमनप्रीत कौर ने सेमीफाइनल और फाइनल में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी. सेमीफाइनल में 28 साल की इस दायें हाथ की बल्लेबाज ने 115 गेंद में 171 रन की पारी खेली जिससे भारत ने गत चैंपियन आस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश करवाया. जबकि फाइनल में उन्होंने अहम 51 रनों की पारी खेली.
रेलवे खेल प्रमोशन बोर्ड(आरएसपीबी) की सचिव और खेल/ईडी रेखा यादव ने कहा,‘‘रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने भारतीय टीम को शुभकामनायें भेजी हैं. उन्होंने रेलवे में शामिल महिला क्रिकेटरों के लिये समय से पूर्व पदोन्नति की घोषणा की जो हैं.’’
उन्होंने कहा,‘‘उनके लिये नकद पुरस्कार भी होंगे.’’ मिताली और हरमनप्रीत के अलावा रेलवे से जुड़ी खिलाड़ी एकता बिष्ट, पूनम राउत, वेदा कृष्णामूर्ति, पूनम यादव, सुषमा वर्मा, मोना मेशराम, राजेश्वरी गायकवाड़ और नुजहत परवीन हैं.
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज भारतीय विश्व कप टीम की उन महिला क्रिकेटरों के लिये समय से पूर्व पदोन्नति की घोषणा की जो रेलवे से जुड़ी हुई हैं.
भारत की 15 सदस्यीय महिला टीम में से 10 खिलाड़ी रेलवे से जुड़ी हुई हैं जिसमें कप्तान मिताली राज और उप कप्तान हरमनप्रीत कौर भी शामिल हैं.
समय से पूर्व पदोन्नति के अलावा लड़कियों के लिये नकद पुरस्कार भी होंगे.
आपको बता दें कि भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज़ हरमनप्रीत कौर ने सेमीफाइनल और फाइनल में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी. सेमीफाइनल में 28 साल की इस दायें हाथ की बल्लेबाज ने 115 गेंद में 171 रन की पारी खेली जिससे भारत ने गत चैंपियन आस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश करवाया. जबकि फाइनल में उन्होंने अहम 51 रनों की पारी खेली.
रेलवे खेल प्रमोशन बोर्ड(आरएसपीबी) की सचिव और खेल/ईडी रेखा यादव ने कहा,‘‘रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने भारतीय टीम को शुभकामनायें भेजी हैं. उन्होंने रेलवे में शामिल महिला क्रिकेटरों के लिये समय से पूर्व पदोन्नति की घोषणा की जो हैं.’’
उन्होंने कहा,‘‘उनके लिये नकद पुरस्कार भी होंगे.’’ मिताली और हरमनप्रीत के अलावा रेलवे से जुड़ी खिलाड़ी एकता बिष्ट, पूनम राउत, वेदा कृष्णामूर्ति, पूनम यादव, सुषमा वर्मा, मोना मेशराम, राजेश्वरी गायकवाड़ और नुजहत परवीन हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -