नई दिल्ली/सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक नई इबारत लिखने गई टीम इंडिया को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. न्यूलैंड्स की पिच से तेज़ गेंदबाज़ों को मिली मदद से ये भी साफ हो गया है कि सीरीज़ किस दिशा में करवट लेगी. अब भारतीय टीम का स्टार स्पिनर भी तेज़ गेंदबाज़ी में अपने हाथ आज़माता दिख रहा है.


जी हां, आपने सही पढ़ा...पहले टेस्ट में अश्विन को गेंदबाज़ी का बहुत ज्यादा मौका नहीं मिला. लेकिन अब वो नेट्स में तेज़ गेंदबाज़ी करते नज़र आए. शनिवार से सेंचुरियन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले से ठीक पहले नेट्स में गेंदबाज़ी करते हुए अश्विन तेज़ गति से एक तेज़ गेंदबाज़ की तरह गेंदबाज़ी प्रेक्टिस करते नज़र आए.

सेंचुरियन की पिच पर भारी भरकम रोलर फिरने के बाद ये साफ हो गया है कि इस पिच पर भी स्पिनर्स के लिए कुछ खास मदद की उम्मीद कम ही है. ऐसे में अश्विन अब मेज़बान टीम को तेज़ रफ्तार गेंदों से सबक सिखाने के मूड में नज़र आ रहे हैं.


अश्विन ने पहले टेस्ट में महज़ 8.1 ओवर गेंदबाज़ी की और 2 विकेट चटकाए थे.

अश्विन भारतीय टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर हैं, साथ ही पिछले 2 सालों में घरेलू सरज़मीं पर अश्विन ने अपनी गेंदों से विरोधी बल्लेबाज़ों को परेशान करके रखा है. अश्विन ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 306 विकेट चटकाए हैं.

दक्षिण अफ्रीका के साथ दूसरा टेस्ट 13 तारीख से सेंचुरियन में खेला जाना है, जिसके बाद अंतिम टेस्ट 24 जनवरी से जोहानिसबर्ग में होगा.