एक्सप्लोरर
जीत के बाद बांग्लादेशी टीम ने तोड़ा ड्रेसिंग रूम का दरवाज़ा, जानें क्या है पूरा विवाद
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/03/17093005/5aac92c564bb5aCXB3oKWas.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/12
![इस पूरे विवाद में मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने केटरिंग स्टाफ से भी बात कर जानकारी जुटाई है. इस मामले पर अभी आईसीसी का पक्ष आना बाकी है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/03/17093011/5aac92cb53059RCMXQeWVpK.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पूरे विवाद में मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने केटरिंग स्टाफ से भी बात कर जानकारी जुटाई है. इस मामले पर अभी आईसीसी का पक्ष आना बाकी है.
2/12
![हालांकि इस विवाद को बढ़ता देख बांग्लादेशी टीम मैनेजमेंट ने इसका हर्ज़ाना भरने की बात कही है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/03/17093010/5aac92caefcd3pQ5YdB7Fcd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि इस विवाद को बढ़ता देख बांग्लादेशी टीम मैनेजमेंट ने इसका हर्ज़ाना भरने की बात कही है.
3/12
![लेकिन बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने मैच के बाद भी जीत के जश्न में अपना आपा खो दिया और ड्रेसिंग रूम को नुकसान पहुंचाया. जीत का जश्न मनाने के बाद वापस ड्रेसिंग रूम में आते वक्त बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम का दरवाज़ा तोड़ दिया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/03/17093010/5aac92ca78ec3xSAPwBKQfa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने मैच के बाद भी जीत के जश्न में अपना आपा खो दिया और ड्रेसिंग रूम को नुकसान पहुंचाया. जीत का जश्न मनाने के बाद वापस ड्रेसिंग रूम में आते वक्त बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम का दरवाज़ा तोड़ दिया.
4/12
![इसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज़ महमुदुल्लाह ने 3 गेंदों में ही छक्के और चौके के साथ 12 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. जिसके बाद सभी बांग्लादेशी खिलाड़ी मैदान पर आ गए और निगान डांस कर जीत का जश्न मनाने लगे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/03/17093010/5aac92ca04dc7HDt8Fqezzr.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज़ महमुदुल्लाह ने 3 गेंदों में ही छक्के और चौके के साथ 12 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. जिसके बाद सभी बांग्लादेशी खिलाड़ी मैदान पर आ गए और निगान डांस कर जीत का जश्न मनाने लगे.
5/12
![हालांकि बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों के वापस लौटने के बाद कोच खालिद मेहमुद ने बल्लेबाजों को फिर से मैदान पर खेलने के लिए भेजकर एक समझदारी भरा फैसला दिखाया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/03/17093009/5aac92c92b655JkRvtksfO5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों के वापस लौटने के बाद कोच खालिद मेहमुद ने बल्लेबाजों को फिर से मैदान पर खेलने के लिए भेजकर एक समझदारी भरा फैसला दिखाया.
6/12
![इस विवाद में मैदान पर आए बांग्लादेशी सब-फील्डर नुरूल हसन भी जुड़ गए. वो मैदान पर खिलाड़ियों को ड्रिंक्स पिलाने के लिए आए लेकिन श्रीलंकाई कप्तान थिसारा परेरा से उलझ बैठे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/03/17093008/5aac92c8cbd59Oha20WX0YF.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस विवाद में मैदान पर आए बांग्लादेशी सब-फील्डर नुरूल हसन भी जुड़ गए. वो मैदान पर खिलाड़ियों को ड्रिंक्स पिलाने के लिए आए लेकिन श्रीलंकाई कप्तान थिसारा परेरा से उलझ बैठे.
7/12
![इसुरु उदाना ने आखिरी ओवर की पहली गेंद मुस्ताफीजुर रहमान को फेंकी लेकिन इस बाउंसर को रहमान खाली खेल गए. श्रीलंका ने रिव्यू लिया जो जाया चला गया. अगली गेंद भी बाउंसर थी और इस पर रन लेने के प्रयास में रहमान आउट हो गए. इसी बीच बांग्लादेश के खिलाड़ियों का श्रीलंकाई खिलाड़ियों से विवाद हो गया और शाकिब अंपायर से जिरह करने लगे और इसी दौरान उन्होंने अपनी टीम को वापस बुला लिया. ये पूरा विवाद रन-आउट की वजह से हुआ.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/03/17093008/5aac92c864ae2ui8hJko5aL.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसुरु उदाना ने आखिरी ओवर की पहली गेंद मुस्ताफीजुर रहमान को फेंकी लेकिन इस बाउंसर को रहमान खाली खेल गए. श्रीलंका ने रिव्यू लिया जो जाया चला गया. अगली गेंद भी बाउंसर थी और इस पर रन लेने के प्रयास में रहमान आउट हो गए. इसी बीच बांग्लादेश के खिलाड़ियों का श्रीलंकाई खिलाड़ियों से विवाद हो गया और शाकिब अंपायर से जिरह करने लगे और इसी दौरान उन्होंने अपनी टीम को वापस बुला लिया. ये पूरा विवाद रन-आउट की वजह से हुआ.
8/12
![लेकिन मैच रोमांच हुआ अंतिम ओवर में. जब बांग्लादेश टीम को जीत क लिए 12 रनों की दरकार थी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/03/17093007/5aac92c7d7b9d7RTeKdY2tp.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन मैच रोमांच हुआ अंतिम ओवर में. जब बांग्लादेश टीम को जीत क लिए 12 रनों की दरकार थी.
9/12
![इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम को लक्ष्य के पास ले जाने का काम किया तमी इकबाल ने. जिन्होंने 42 गेंदों पर 50 रन पर संभली हुई पारी खेली.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/03/17093007/5aac92c759f5eoDVsPC6f1B.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम को लक्ष्य के पास ले जाने का काम किया तमी इकबाल ने. जिन्होंने 42 गेंदों पर 50 रन पर संभली हुई पारी खेली.
10/12
![श्रीलंकाई टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 159 रन बनाए. जिसमें कुसाल परेरा(40 गेंदों में 61 रन) और थिसारा परेरा(37 गेंदों में 58 रन) की पारियां अहम रहीं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/03/17093006/5aac92c6d2c7cd0pFA8yXvz.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रीलंकाई टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 159 रन बनाए. जिसमें कुसाल परेरा(40 गेंदों में 61 रन) और थिसारा परेरा(37 गेंदों में 58 रन) की पारियां अहम रहीं.
11/12
![अंतिम दो गेंदों पर बांग्लादेशी टीम को जीत के लिए 6 रनों की दरकार थी, जिसे महमुदुल्लाह(43 नॉट-आउट) ने पांचवी गेंद पर छक्के के साथ पूरा कर दिया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/03/17093006/5aac92c66f54bnwIMO6QGKu.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंतिम दो गेंदों पर बांग्लादेशी टीम को जीत के लिए 6 रनों की दरकार थी, जिसे महमुदुल्लाह(43 नॉट-आउट) ने पांचवी गेंद पर छक्के के साथ पूरा कर दिया.
12/12
![महमुदुल्लाह की मैच जिताऊ विस्फोटक पारी की बदौलत ट्राई सीरीज़ के सेमीफाइनल जैसे मुकाबले में बांग्लादेश ने मेज़बान टीम श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. मैच के अंतिम ओवर में महमुदुल्लाह ने अपने दिल और दिमाग पर काबू रखते हुए अपनी टीम को जीत की दहलीज़ पर पहुंचा दिया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/03/17093005/5aac92c564bb5aCXB3oKWas.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महमुदुल्लाह की मैच जिताऊ विस्फोटक पारी की बदौलत ट्राई सीरीज़ के सेमीफाइनल जैसे मुकाबले में बांग्लादेश ने मेज़बान टीम श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. मैच के अंतिम ओवर में महमुदुल्लाह ने अपने दिल और दिमाग पर काबू रखते हुए अपनी टीम को जीत की दहलीज़ पर पहुंचा दिया.
Published at : 17 Mar 2018 09:30 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)