कोलकाता: सौरव गांगुली के बाद अब उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली की भी एंजियोप्लास्टी कराई जाएगी. कल कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी होगी. पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष की भी इसी अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई थी.
स्नेहाशीष को इससे पहले भी कार्डियक समस्याओं की वजह से अस्पताल जाना पड़ा था. अस्पताल की तरफ से जानकारी मिली है कि स्नेहाशीष सिंगल वेसेल डिजीज से पीड़ित हैं.
गौरतलब है कि 2 जनवरी को सौरव गांगुली को सीने में दर्द के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. दरअसल, जब वह अपने घर के जिम में ट्रेडमिल करते समय सीने में तकलीफ का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्हें पांच दिनों तक अस्पताल में एडमिट रहना पड़ा था.
यह भी पढ़ें-
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने जारी किए अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट