Ind vs NZ: चौथे टी-20 के हीरो रहे शार्दुल ठाकुर बोले- इस बात की रह गई 'कसर'
India vs New Zealand भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले का फैसला एक बार फिर सुपर ओवर में आया. इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए शार्दुल ठाकुर को 'मैन ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया.
Ind vs NZ: वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 मैच में भारत ने एक बार फिर सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की टीम को करारी शिकस्त दी. इस जीत में शार्दुल ठाकुर की अहम भूमिका रही. उन्होंने 20वें ओवर में न्यूजीलैंड को दो सेट बल्लेबाजों के रहने के बाद भी उसे जरूरी सात रन नहीं बनाने दिए. ठाकुर को इसी कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया. इससे पहले सीरीज के तीसरे मैच में भी भारत ने सुपर ओवर में शानदार जीत हासिल की थी. ठाकुर ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले मैच से सीखा था कि उम्मीद नहीं खोनी चाहिए और यही चौथे मैच में किया.
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद ठाकुर ने कहा, "मुझे अच्छा लग रहा है. हम इसी तरह के रोचक मुकाबलों के लिए खेलते हैं. पिछले दो मैचों में हम इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकते थे. पिछले मैच से हमने सीखा था कि उम्मीद कभी नहीं खोनी चाहिए. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर विकेट मिलने से काफी फायदा हुआ क्योंकि इससे वो नर्वस हो गए."
ठाकुर ने अहम समय पर बल्ले से भी योगदान दिया और 15 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए. इस पर शार्दुल ठाकुर ने कहा, "मैंने बल्ले से अच्छा योगदान दिया जिससे टीम को मदद मिली, लेकिन मुझे और खेलना चाहिए था. उम्मीद है कि अगले मैच में ऐसा कर सकूं."
ये भी पढ़ें:
IND Vs NZ: साउदी ने मानी गलती, कहा- हमारे दिए मौकों को इंडिया ने भुनाया