पुलवामा का बदला: वीरेंद्र सहवाग बोले, The boys have played really well, पाकिस्तान सुधर जाओ वरना सुधार देंगे
भारतीय वायुसेना ने आज एलओेसी को पार कर जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई के लिए तारीफ की है.
नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर बेहद बड़ी कार्रवाई करते हुए एलओेसी को पार कर जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई की तारीफ की है.
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, "लड़कों ने सच में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, सुधर जाओ वरना सुधार देंगे. एयर स्ट्राइक."
The boys have played really well. #SudharJaaoWarnaSudhaarDenge #airstrike
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 26, 2019
वहीं वीरेंद्र सहवाग के साथी और टीम इंडिया के ओपनर गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जय हिंद, इंडिया एयर स्ट्राइक, एक बार फिर से एयर स्ट्राइक."
JAI HIND, IAF ???????? @IAF_MCC @adgpi #IndiaStrikesAgain #IndiaStrikesBack #IndiaStrikes
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 26, 2019
12 मिराज विमानों से गिराए गए 1000 किलो बम
एबीपी न्यूज़ के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने एलओेसी को पार कर 12 मिराज विमानों की मदद से जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बम गिराए हैं. इस कार्रवाई में भारत ने अपने लड़ाकू विमान मिराज का इस्तेमाल किया है. 21 मिनट तक एयरफोर्स की ये सर्जिकल स्ट्राइक चली, इसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैएबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन के कैंप तबाह हुए हैं. बड़ी जानकारी के मुताबिक कुल 250 से 300 आतंकी मारे गए हैं.
बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोटी को बनाया निशान
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर जैश के बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में ठिकाने तबाह किए हैं. इसके साथ ही जैश के क्ट्रोल रूम अल्फा-3 को भी भी नेस्तानाबूत कर दिया गया है. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट की ओर से ये एक्शन किया था. बालाकोट पाकिस्तान के एबटाबाद के पास स्थिति है. इसके बाद मुजफ्फराबाद में सुबह 3.48 बजे से 3.55 बजे तक और चकोटी में सुबह 3.58 बजे से 4.04 बजे तक स्ट्राइक की गई.
भारतीय सेना की इस कार्रवाई को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था. किसी को भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इस पूरी कार्रवाई की कमांड भारतीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने अपने हाथ में ले रखी थी.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
पुलवामा का बदला: भारत के एक्शन से कांपा पाकिस्तान, पाक विदेश मंत्री ने बुलायी इमरजेंसी मीटिंग